लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व संस्कार भारती के संरक्षक पद्मश्री बाबा योगेंद्र 98 वर्ष की आयु में आज 10 जून, 2022 को प्रातः 8 बजे निधन हो गया.

बाबा योगेंद्र पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे तथा उनका लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा था।

बाबा योगेंद्र कला तथा साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाली अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के संस्थापक थे तथा अनेक वर्षों तक राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे। कला क्षेत्र में आपके योगदान को देखते हुए वर्ष 2018 में भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से अलंकृत किया था। इसके अतिरिक्त भाऊराव देवरस सेवा सम्मान तथा अहिल्या बाई होलकर राष्ट्रीय पुरस्कार तथा अनेक पुरस्कारों से भी आप सम्मानित हुए थे।

बाबा योगेंद्र का जन्म 7 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गांधीनगर में हुआ था. बचपन में गांव में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने लगे. इसके बाद गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख से हुआ. संघ का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह प्रचारक निकले।

बाबा योगेंद्र गोरखपुर, प्रयाग, बरेली, बदायूं और सीतापुर में प्रचारक रहे. वर्ष 1981 में जब संस्कार भारती संगठन बना, तो बाबा योगेंद्र को उसके अखिल भारतीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया. विश्व को भीमबेटका तथा सरस्वती नदी के मार्ग की जानकारी देने वाले पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर जी के साथ मिलकर उन्होंने कला साधकों के मन में राष्ट्रीय भावना के जागरण का कार्य लम्बे समय तक किया. उनके मार्गदर्शन में संस्कार भारती आज कला के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है।

पटना: बिहार में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 11 से 13 जून के बीच मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है। मानसून पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंच चुका है। पूर्णिया में प्री-मानसून की बारिश होने से इसके संकेत मिले हैं।

प्रदेश के उत्तरी भाग में गुरुवार को हुई बारिश मानसून के लिए अनुकूल साबित हो रही है। विभाग के अनुसार बिहार में 13 जून तक मानसून की बारिश होनी की संभावना है। पटना में 15 से 16 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में होगी।

राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के अररिया, किशनगंज एवं पूर्णिया में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही मानसून कुछ दिन के देरी से राज्य में दस्तक दे रहा है लेकिन इस बार भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। अच्छी बारिश होने की वजह से किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

बेगूसराय: बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी गांव की है, मृतक की पहचान चंपू महतो के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के पत्नी और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि देवर के साथ अवैध संबंध रहने के कारण पत्नी ने अपने देवर के साथ मिलकर चंपू की हत्या कर दी।

इस मामले में देवर और भाभी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था, लेकिन पत्नी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। इसी को लेकर रात में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा पति द्वारा फांसी लगाने का हल्ला किया। लेकिन अन्य परिजन पहुंचे तो शव बिछावन पर ही था।

सुबह में घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया है तथा ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल करने की मांग किया है।

चोरों ने पहले खाया आम, फिर चोरी की घटना को दिया अंजाम

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति में बीती रात चोरों ने चार दुकानों को अपना निशाना बनाया. मंडी के फल दुकान, सब्जी दुकान, गुड़ दुकान में चोरो ने कहीं ताला तोड़कर तो कहीं दुकान के पीछे से दिवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने राजकुमार एंड आलोक कुमार फ्रूट कंपनी के फल दुकान में चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर सेंधमारी की. कैश खोलने के प्रयास में सारे सामान को बिखेर दिया. ग़ल्ला में रखे 35 हज़ार रूपये नगद लेकर फरार हो गए. चोरो के द्वारा चोरी करने के बाद कैरेट में रखे आम को काट के खाया भी है.

दुकान मालिक चन्दन कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में बाजार समिति में कई दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया है. फिर भी प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हमेशा कि तरह कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे लगातार कई दुकान चोरी की घटना का शिकार हो रहे है. दुकान में रखे आम को चोर के द्वारा बर्बाद भी किया गया.

सब्जी दुकान के मुनमुन सिंह और राजू सिंह और गुड़ दुकान के मनोज सिंह के दुकान में भी चोरो ने कैश सहित सामान की चोरी की.

बीती रात में चार दुकानों में चोरी से दुकानदारों में भय का माहौल है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पी-एच.डी कोर्स वर्क हेतु सवैतनिक अध्ययन अवकाश देने का प्रावधान करे सरकार: प्रो रणजीत कुमार

Chhapra: बिहार शिक्षा मंच के संयोजक तथा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ रणजीत कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवम शिक्षक हित में माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को छः माह के प्री पी-एच.डी कोर्स वर्क में भाग लेने हेतु सवैतनिक अध्ययन अवकाश का प्रावधान किया जाए तथा पुस्तकालयाध्यक्ष एवम शारीरिक शिक्षकों को भी सेवा शर्त नियमावली 2020 में संशोधन कर पी-एच.डी करने की अनुमति दिया जाए।

डॉ कुमार ने कहा है कि बड़ी संख्या में माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने एकेडेमिक कैरियर के उत्थान एवम विषय विशेषज्ञता हासिल करने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवम राजभवन, पटना द्वारा निर्धारित मापदंडों के आलोक में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों मेंछः माह के प्री पी-एच.डी कोर्स वर्क में अपने नियोक्ता प्राधिकार से विधिवत अनुमति लेकर नामांकन लिया है। वर्तमान समय में इन शिक्षकों के लिए जो सेवा नियमावली लागू है उसके अनुसार इन शिक्षकों को छः माह का प्री पी-एच.डी कोर्स वर्क करने हेतु अवैतनिक अध्ययन अवकाश लेना पड़ता है। विदित हो कि शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को बी.एड करने हेतु सवैतनिक अवकाश का प्रावधान किया था। विश्वविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों एवम प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी पी-एच .डी करने या किसी विषय में विशेषज्ञता हासिल करने हेतु सवैतनिक अध्ययन अवकाश का प्रावधान है। इसलिए विषय मे विशेषज्ञता हासिल करने हेतु प्री पी-एच.डी. कोर्स वर्क में नामांकन लेने वाले माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए भी छः माह का सवैतनिक अध्ययन अवकाश का प्रावधान किया जाना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक एवम छात्रहित में सकारात्मक निर्णय माना जाएगा।ऐसे भी शोध कार्य दुरूह, श्रम साध्य एवम खर्चीला होता है।

गौरतलब है कि इन नियोजित शिक्षकों को तमाम योग्यता रहते हुए भी वेतन के रूप में अल्प राशि ही मिलती है। पुनः सेवा शर्त नियमावली 2020 में पुस्तकालयाध्यक्ष एवम शारीरिक शिक्षकों को पी-एच.डी करने हेतु निर्धारित योग्यता नेट-पेट उत्तीर्ण रहने पर भी पी-एच.डी करने की अनुमति नहीं दी गई है। शिक्षा विभाग का यह निर्णय भेदभावपूर्ण एवम अवसर की समानता संबंधी मूल अधिकार का उल्लंघन है। इसलिए पुस्तकालयाध्यक्षों एवम शारीरिक शिक्षकों को भी पी-एच.डी. करने की अनुमति देने हेतु विभेदकारी वर्तमान सेवा शर्त नियमावली में जल्द से जल्द संशोधन किया जाए। सरकार के इन कदमों से शिक्षकों में सरकार के प्रति सकारात्मक भाव संचारित होगा।

अनियंत्रित होकर टेंपू पलटा आधा दर्जन लोग घायल

Chhapra: जिले के अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग पर ख़ोरी पाकर गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक टेम्पू पलट गई. जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

घटना गुरुवार दोपहर की है. घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जहाँ प्राथमिक उपच्चार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देख डॉ ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में डेरनी थाना गांव के चालक दीनानाथ पासवान, दरिहरा सरैया गांव के सरनारायन गांव निवासी सुनील राम के पुत्र विवेक कुमार, इनका भांजी शशिकला कुमारी, पुत्री रागनी देवी, अनिशा कुमारी, बहन मंजू कुमारी समेत एक ही परिवार के सभी घायल है.

पीड़ित ने बताया कि मढौरा गढ़ देवी माता का पूजा अर्चना कर घर लौट रहे थे कि अचानक टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई. लोगों के रोने चित्कारने की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव के लिए दौरे. वही आ रही एक एम्बुलेंस से सभी को सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया.

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न होगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा, 7948 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए अपर समाहर्ता डाॅ गगन के द्वारा बताया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2022 को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सारण जिला के बीस परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 12.06.2022 रविवार को आयोजित होगा. परीक्षा का आयोजन एक पाली में पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 1.15 बजे तक किया जाएगा जिसमें कुल 7948 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि विश्वेश्वर सेमिनरी, जिला स्कूल, राजपूत हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, एलएनबी उ0 विद्यालय, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, जलालपुर बाजार, जे. एम. उ. विद्यालय सह इंटर कॉलेज रायपुरा, गरखा, बी.एन. हाई स्कूल महम्मदपुर गरखा, राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल छपरा, जनता उ0 विद्यालय सह इंटर कॉलेज रामपुर वीरभान गऱखा, रामकृष्ण उ0 विद्यालय सह इंटर कॉलेज सेमरिया रिविलगंज, एस.डी.एस. गर्ल्स हाइस्कूल जलालपुर, सारण एकेडमी छपरा, साधुलाल पृथ्वीचन्द प्लस टू स्कूल, छपरा, गांधी उ0 विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा, गौतम ऋषि प्लस टू स्कूल रिविलगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठेपुर कदना, गरखा, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू उ0 विद्यालय ब्रहमपुर छपरा, राजकीय कन्या उ0 वि0 सह इंटर कॉलेज छपरा, लोकमान्य उ0वि0 सह इंटर कॉलेज छपरा, मिश्री लाल साह आर्य कन्या उ0वि0 छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर 52 केन्द्र प्रेक्षक, 20 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 10 गश्ती दण्डाधिकारी, 07 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को पूर्वाह्न 07 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे.

उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है. परीक्षा तिथि को केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्वेष्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा. किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है.

परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी करायी जाएगी. परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी. उस समय प्रत्येक अभ्यर्थी के चेहरे से मास्क हटा कर ही फोटोग्राफी होगी ताकि चेहरा स्पष्ट दिखे. सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे. सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके. परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे. प्रेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थी मास्क, चप्पल, हाफ-शर्ट/कुर्ती में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा. जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आई.वी.मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है.

विश्व बैंक द्वारा जारी 2022 के लिए पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक ( EPI ) में भारत अंतिम स्थान पर है। यहां तक ​​कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और वियतनाम भी भारत से बेहतर स्थान पर हैं।

खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ते ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से संबंधित मुद्दों का सामना पड़ोसी चीन कर रहा है। उसकी ईपीआई रैंकिंग 180 देशों में से 2022 के स्कोरकार्ड पर 160 वें स्थान पर है। डेनमार्क ने नंबर एक रैंकिंग अर्जित की है, जबकि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, संयुक्त राज्य अमेरिका 43वें स्थान पर है।

रूस इस सूची में 112वें स्थान पर है। डेनमार्क के बाद यूके, फिनलैंड, माल्टा और स्वीडन का स्थान है। सूचकांक से पता चलता है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए वैश्विक प्रगति 2050 तक शुद्ध-शून्य जीएचजी को पूरा करने के लिए और 2021 ग्लासगो जलवायु संधि में निर्धारित लक्ष्य अपर्याप्त है। 2020 में भारत की रैंक 180 में से 168वें स्थान पर थी।

ईपीआई इंडेक्स में भारत के प्रदर्शन में पिछले सालों से गिरावट आ रही है। 2020 में 168वें स्थान से, 2021 में भारत की रैंक गिरकर 177वें स्थान पर आ गई और 2022 में यह “पर्यावरणीय स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी तंत्र की जीवन शक्ति की रक्षा और जलवायु परिवर्तन को कम करने” के क्षेत्र में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक बन गया और सबसे नीचे स्थान पर रहा। भारत और नाइजीरिया सूची में सबसे नीचे हैं। उनके खराब ईपीआई स्कोर से संकेत मिलता है कि हवा और पानी की गुणवत्ता, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन जैसी महत्वपूर्ण चिंताओं पर विशेष जोर देने के साथ, स्थिरता आवश्यकताओं की पूरी श्रृंखला पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल के वर्ष के उपलब्ध आंकड़ों के उपयोग के साथ पर्यावरणीय प्रदर्शन के आधार पर देशों को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में स्कोर और रैंक किया गया है। स्कोर की गणना यह देखने के लिए की जाती है कि वे पिछले वर्षों में कैसे बदल गए हैं।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बुधवार को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 का यह कहते हुए खंडन किया है कि इसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुछ संकेतक ” अनुमानों और अवैज्ञानिक तरीकों पर आधारित” हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अगर यही रवैया जारी रहेगा तो चीन, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस, 2050 में वैश्विक अवशिष्ट ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार होंगे।
विकास’ के नाम पर पर्यावरण और प्रकृति को तबाह करना अब रास्ता नहीं होना चाहिए। हमें अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को तुरंत कम करना होगा।

 

लेखक प्रशांत सिन्हा, पर्यावरण मामलों के जानकार हैं, ये उनके निजी विचार हैं. 

– मिलर और डुसेन ने भारत से छीना इतिहास रचने का मौका

नई दिल्ली: डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के लगातार 12 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोक दिया। साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। मिलर ने 31 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि डुसेन ने 46 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की बदौलत 75 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की तेज शुरुआत, पावर प्ले में जोड़े 61 रन
212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्विंटन डी कॉक और तेम्बा बावुमा ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले 2 ओवर में 22 रन जोड़ दिये। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बावुमा को पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। बावुमा ने 8 गेंदों में दो चौकों की बदौलत 10 रन बनाए। बावुमा के आउट होने के बाद ड्वेन प्रीटोरियस बल्लेबाजी करने आए और आते ही उन्होंने तेज भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। प्रीटोरियस ने हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में तीन छक्के लगाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4.3 ओवर में 50 के पार पहुंचाया।

हर्षल पटेल ने कराई भारत की वापसी
छठे ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने प्रीटोरियस को बोल्ड कर भारत को राहत दिलाई। प्रीटोरियस ने 13 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौके की बदौलत 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले की समाप्ती पर 2 विकेट पर 61 रन बनाए। नौवें ओवर में 81 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने क्विंटन डी कॉक को ईशान किशन के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। डी कॉक ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 22 रन बनाए।

मिलर और रासी वान डेर डुसेन की आतिशी बल्लेबाजी
डी कॉक के आउट होने के बाद मिलर और डुसेन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मिलर ने 13वें ओवर में अक्षर पटेल को आड़े हाथों लिया और एक चौका और दो छक्के जड़े। अक्षर ने इस ओवर में 19 रन दिये। 13 ओवर की समाप्ती पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 125 रन हो गया। इसके बाद मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर में डुसेन ने भी तीन छक्के और एक चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को 22 रन जड़े और मैच को भारत की पकड़ से दूर कर दिया। इस तरह इन दोनों ने 131 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से जीत दिला दी।

भारत ने रखा था 212 रनों का लक्ष्य
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाए। भारत को सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में 51 रन जोड़े। भारत को पहला झटका 57 के कुल स्कोर पर सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। वेन पार्नेल की पहली गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर वो बावुमा को कैच दे बैठे। गायकवाड़ ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए।

9.4 ओवर में भारत ने पूरे किए 100 रन
भारत के 100 रन 9.4 ओवर में पूरे हुए। इसमें किशन ने 44 और अय्यर ने 8 गेंदों पर तेज 22 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 25 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला, जब केशव महाराज की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने आसान सी स्टंपिंग छोड़ दी। 13वें ओवर में 137 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केशव महाराज ने किशन को पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले किशन इस ओवर में दो छ्क्के और दो चौके जड़ चुके थे। किशन ने 48 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 76 रन बनाए। 17वें ओवर में भारत को 156 के कुल स्कोर पर तीसरा झटका लगा।खतरनाक दिख रहे श्रेयस अय्यर को ड्वेन प्रीटोरियस ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। अय्यर ने 27 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की बदौलत 36 रन बनाए।

भारत को चौथा झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। ऋषभ पंत 202 के कुल स्कोर पर एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर वान डेर डुसेन को कैच दे बैठे। पंत ने 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की बदौलत 29 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 12 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम
दिल्ली में मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम की लगातार 12 जीत का सिलसिला भी टूट गया। भारत ने इस मैच से पहले लगातार 12 मैच जीते थे और यह मैच जीतते ही भारत लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेती। भारत से पहले अफगानिस्तान लगातार 12 मैच जीतने वाली पहली टीम थी। उसने यह कारनामा फरवरी 2018 से सितंबर 2019 के बीच किया था। इसके बाद, छोटी समझे जाने वाली टीम रोमानिया ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के बीच लगातार 12 मैच जीतकर अफगानिस्तान की इस उपलब्धि की बराबरी की थी।

पटना: राज्य के सभी जिलों में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक महोत्सवों में सरकार द्वारा आवंटित राशि का 60 फीसदी हिस्सा अब संबंधित जिले के स्थानीय कलाकारों पर खर्च होगा। बिहार के कला संस्कृति मंत्री डॉ.आलोक रंजन झा ने पटना में विभागीय सचिव वंदना प्रेयसी को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को इसको लेकर पत्र लिखने को कहा कि डीएम किसी भी महोत्सव के लिए आवंटित राशि का 60 फ़ीसदी स्थानीय कलाकारों को देने पर अमल करें।यह नहीं कि महोत्सव का 90 फीसदी पैसा बाहरी कलाकार लेकर चले जाए।

कला संस्कृति मंत्री द्वारा सभी जिलों के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने और विभिन्न कलाकार कल्याणकारी योजनाओं पर अमल करने के उनके इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए जिला कलाकार संघ सहरसा के अध्यक्ष प्रो. कन्हैया सिंह कन्हैया एवं संरक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश मिलन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पटना में मंत्री डॉ.झा ने विभाग की योजनाओं, सांस्कृतिक निदेशालय समेत दोनों आकादमियों के कार्यकलाप की समीक्षा बैठक में संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों और कला संस्कृति सचिव वंदना प्रेयसी व संस्कृति निदेशक डॉ. करुणा कुमारी के मौजूदगी में विभाग का विज्ञापन के माध्यम से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कलाकारों का पैनल बनाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने पटना की तरह सभी जिला मुख्यालयों में शुक्रगुलजार एवं शनिबहार कार्यक्रम आयोजित करने को, सभी विधाओं के कलाकारों की पहचान हेतु राज्य के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के आयोजन पर सांस्कृतिक निदेशालय व संगीत नाटक अकादमी आदि के रिक्त पदों के नियुक्ति पर चर्चा,राज्य में निर्माणाधीन प्रेक्षागृह पर चर्चा,रिक्त पदों को भरने, सांस्कृतिक कैलेंडर बनाने,कलाकारों को देय वर्तमान मानदेय दर में वृद्धि का निर्देश राज्य में उत्सवो महोत्सव एवं सभी क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता आदि निर्देश पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा को जिला कलाकार संघ सहरसा के सदस्यों द्वारा सहृदय आभार प्रकट करते हुए सहरसा जिला के तमाम कलाकारों में हर्ष व्याप्त हैं।

Chhapra : छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन युवकों के शव को बरामद किया है. हालांकि किसी भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है.

वहीं दो अन्य घटनाओं में नदी एवं पुल के नीचे से दो युवकों के शव को बरामद किया गया है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राघवपुर पुल के नीचे से 25 वर्षीय एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं तीसरी घटना में जिले के शीतलपुर थाना अंतर्गत माही नदी से भी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद शीतलपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

  रेसुब पोस्ट छपरा, सीआईबी व ट्रेन स्कोर्ट पार्टी की संयुक्त कार्यवाही में एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए  भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है.

निरीक्षक रेसुब पोस्ट मुकेश कुमार सिंहने बताया कि छपरा जंक्शन पर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15028 मौर्या एक्सप्रेस के समय 12.10 बजे प्लेटफार्म संख्या 04 पर आगमन पर कोच संख्या S-7 से 01 शराब तस्कर को भारी मात्रा में 151 अदद व 04 अदद कीमत 18600/- रुपये के साथ हिरासत में लिया गया.

उक्त तस्कर राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण उत्तर प्रदेश के बगल के सटे जनपदों से शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से बेचने का काम करता है. गिरफ्तार अभियुक्त राजेश चौरसिया ग्राम जूरकन, थाना- हुसैनगंज, जिला- सिवान का निवासी है. इस मामल में रारेपु/छपरा अपराध संख्या – /22, U/S 30 (A)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम s/v राजेश चौरसिया दिनाँक – 09.06.22 पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की जांच स.अ.नि./ जीआरपी/ द्वारा की जाएगी.

सारण में 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 83 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार