Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी का वादा, 20 दिन में कानून बनाकर हर घर में देंगे सरकारी नौकरी
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के सभी दल जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मान रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच सीट बंटवारे और सत्ता साझेदारी को लेकर भी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं।
इन सियासी समीकरणों पर कुछ भी बोलने के बजाय तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ा ऐलान कर दिया।
परिवार से एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।”
तेजस्वी ने कहा कि पिछले 17 महीनों के काम से वे संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, “लोगों को सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि आर्थिक न्याय भी मिलेगा। आज की सरकार हमारी राह की नकल कर रही है। पिछले 20 साल से लोग पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों में इसके लिए कानून बनाया जाएगा।”
राजद नेता ने आगे कहा, “हमारी सरकार बनने पर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इससे लोगों की परेशानियां खत्म होंगी। राज्य में उद्योग, कारोबार, खेती और डेयरी से जुड़े क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। बिहार के विकास और खुशहाली के मौके पर ‘जश्न-ए-बिहार’ मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।”
सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जैसे ही चुनाव आया, यह सरकार बेरोजगारी भत्ता देने लगी है। यानी रोजगार देने की बात ही नहीं कर रही है। मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी होना है। इसे साबित करने के लिए हमें सिर्फ पांच साल का मौका चाहिए। हम बिहार को सच्ची, ईमानदार और परफेक्ट सरकार देंगे। 17 महीनों में हमने अपनी नीयत और जिम्मेदारी साबित की है। पांच लाख नौकरियां देकर हमें खुशी है, लेकिन मैं अभी संतुष्ट नहीं हूं।”