Chhapra: 2020 Bihar Board मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने सारण का नाम ऊंचा किया है. बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा रसूलपुर की मुस्कान गुप्ता सारण टॉपर बनी हैं. जिले के रसूलपुर के इंद्रा गांधी हाइ स्कूल, रेवाड़ी की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने 465 अंक पूरे सारण में टॉप किया है. मुस्कान को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

सारण में दूसरा स्थान जीएम हाइ स्कूल, वर्दहियां के छात्र दीपक कुमार गिरी ने हासिल किया है, दीपक को 457 अंक मिले हैं. वहीं वीसी हाइ स्कूल दरियापुर के छात्र संजय गुप्ता ने भी 457 अंक लाकर सारण में दूसरा स्थान हासिल किया है.

तीसरे स्थान पर हाई स्कूल नवादा, चैनवा की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 456 अंक लाकर खुद को काबिज किया है. वहीं अमणौर के हाई स्कूल, कैतुकी लच्छी की छात्रा इसरत परवीन भी 456 अंक लाकर सारण में तीसरा रैंक हासिल किया है. तीसरे स्थान पर  ही हलखोरी साह हाइ स्कूल, मांझी के छात्र शिवम कुमार सिंह, जिन्होंने 456 अंक अर्जित किये हैं. चौथे स्थान पर जीएम हाई स्कूल, वर्दहियां के विवेक ने 455 अंक अर्जित किये हैं. वहीं पांचवे स्थान पर अपहर हाइ स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 454 अंक लाकर सारण में 5 वाँ रैंक हासिल किया है.

Patna: Bihar School Examination Board (BSEB) ने दसवीं की परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने BSEB के चेयरमेन आनंद किशोर की मौजूदगी में नतीजे जारी किये. परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चली थीं. परीक्षा में 80.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. रोहतास के हिमांशु राज टॉपर, समस्तीपुर का दुर्गेश कुमार बना है सेकेंड टॉपर.

छात्र Bihar Board 10th Result 2020 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

Step 1 ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जाएं.
Step 2 Bihar board 10th Result 2020 के लिए एक लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
Step 3 अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
Step 4 इसके बाद अपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
Step 5 रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

Patna: बिहार बोर्ड ने 10वीं  के नतीजे घोषित कर दिए है. परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है. 13 लाख से अधिक परीक्षार्थीयों  ने सफलता हासिल की है. 

बिहार बोर्ड 10th Result में सावर लाल भारती ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. उन्हें 486 अंक मिले है.  

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 9 दिनों के अंदर पहली बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषणा किया जा रहा है. 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच परीक्षा ली गयी थी. 8 अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया और रिकॉर्ड समय मे परिणाम घोषित किया गया. 

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 लाख, 60 हजार, 609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए राज्यभर में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 

 

लहलादपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के दंदासपुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार मिश्र एवं लीला देवी का पुत्र तथा श्री डी. एन. उच्च विद्यालय, लहलादपुर का छात्र आशुतोष कुमार मिश्र ने सारण जिला में टॉपर आकर जिला का नाम रौशन किया है. उसके दादा अवध बिहारी मिश्र श्री गणेश मथुरा उच्च विद्यालय, मोरा (सिवान) में संस्कृत के शिक्षक थे.

पिता मंदिर में पुजारी तथा माता गृहणी हैं. आशुतोष नेवी या एयर फोर्स में जाना चाहता है. जिला टॉप होने का श्रेय अपने माता-पिता एवं सनविन कोचिंग को देता है. उसका प्राइमरी शिक्षा चाणक्य पब्लिक स्कूल, जनता बाजार में हुआ है.

बताते चलें कि सारण में दूसरा स्थान भगवानपुर अमन कुमार, तीसरा स्थान छपरा की पल्लवी कुमारी, चौथा स्थान सेमरिया के अनूप कुमार और पांचवा स्थान रसूलपुर के प्रदीप कुमार पांडेय ने हासिल किया.