Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 71 निर्वाचन क्षेत्रों में कल नाम वापसी के आखिरी दिन कुल एक हजार पैंसठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. इस चरण में कुल एक हजार 91 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए थे, जिनमें से 26 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए.

इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 52 हजार से अधिक दिव्‍यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के मतदान के लिए डाक मतपत्र की सुविधा का उपयोग करने का फैसला किया.

इन मतदाताओं को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पूर्व-सूचित तारीखों पर डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और मतदान प्रक्रिया में गोपनीयता, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. यह पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र की सुविधा इन दोनों श्रेणियों में दी जा रही है.

Patna: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर किस्मत आजमा रहे 9 भाजपा नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एक पत्र जारी कर दिनारा, रोहतास से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक पालीगंज उषा विद्यार्थी समेत नौ लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से निष्काषित कर दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सारण जिले में दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगे. सारण की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए जिले में कुल 4239 बूथ बनाये गए है. जहाँ 29 लाख 23 हज़ार 756 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

आइये ग्राफ़िक्स के माध्यम से देखते है सारण की 10 विधानसभा सीट पर एक नज़र

https://www.facebook.com/watch/?v=2821084311460366

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. नामांकन को लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को भी फॉलो कराने की कवायद हो रही है.

प्रत्याशियों के साथ केवल दो लोगों को निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन के लिए आने की अनुमति है. छपरा में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को सेनेटाईज  और टेम्परेचर चेक कर अन्दर प्रवेश देने की व्यवस्था की गई थी.

इन सब कवायद के बीच निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थनों की भारी भीड़ देखी गयी. जिससे लोगों में यह चर्चा शुरू हो गयी कि क्या कोरोना का खतरा केवल आम लोगों को ही है. चुनाव में आखिर कैसे इतने लोग एक जगह जुट गए. जबकि थाना चौक और नगरपालिका चौक पर बेरिकेडिंग की गई थी. इस दौरान मास्क का प्रयोग भी बहुत कम लोगों ने किया था जो संक्रमण के फ़ैलने की स्थिति में सभी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. 

प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक बिना सोशल डिसटेसिंग मेंटेन किये छपरा और मांझी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के बाहर जुटे दिखे.

आपको बता दें कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में छपरा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन हो रहा है. वही इसके ठीक सटे डी आरडीओ कार्यालय परिसर में बनियापुर और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन हो रहा है. जिसके कारण सोमवार को कई प्रत्याशियों के समर्थक गेट पर जमे रहे और covid19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन और निर्वाचन आयोग के आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी अवहेलना होती दिखी.

ऐसा तब था जब समाहरणालय के सामने से गुजरने वाली सड़क के दोनों ओर थाना चौक और नगरपालिका चौक पर बेरिकेडिंग की गयी है और वहां मैजिस्ट्रेट और पुलिस बालों की तैनाती भी की गयी है. नामांकन में पहुँच रहें समर्थकों को रोक पाने में उपस्थित दंडाधिकारी और पुलिस बल ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. अब देखने वाली बात होगी की मंगलवार से व्यवस्था में बदलाव आती है या स्थिति वैसी ही रहती है.  

Chhapra: विरेद्र साह मुखिया ने छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को वह निर्दलीय पर्चा भरेंगे.

उन्होंने कहा कि वो जनता के आदेश पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छपरा में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनपर सालों से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब शहर की जनता बदलाव चाहती है.

उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शहर के लोग परेशान हैं. आज भी मरीजों को बेहते इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो खुद को जनता के लिए समर्पित करेंगे. आज छपरा से पटना जाने के लिए 6 घण्टे लगते हैं. उन्होंने कहा कि वो ना किसी विशेष जाति ना ही किसी विशेष धर्म के लिए काम करेंगे. अगर छपरा की जनता ने मौका दिया तो वो खुद को साबित करके दिखाएंगे. उन्होंने जनता से आग्रह किया की वो उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये. इस मौके पर विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे.

Mashrakh: दुर्गापूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम की अध्यक्षता में मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा आयोजन के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे नही बजेगा, ऑर्केस्ट्रा पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. वही किसी तरह के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जारी गाइडलाइन का उलंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने थाना परिसर में उपस्थित लोगों व पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि आप सभी कानून का साथ दे तथा आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में सिर्फ मंदिर में ही पूजा का आयोजन किया जाए.

मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पूजा पंडाल के निर्माण पर पाबंदी है साथ ही किसी तरह के मेला पर प्रतिबंध है. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन करना है. पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई है आम जनमानस का सहयोग होना चाहिए.

बैठक में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि कि कोविड-19 के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. जिसमें पंडाल, डीजे तथा किसी भी प्रकार के आयोजन दुर्गा पूजा में नहीं किये जायेंगे. विभागीय निर्देशों की अवहेलना, पंडाल निर्माण, लाउडस्पीकर बजाने वालो के खिलाफ करवाई करने की बात कही.

पानापुर: बिहार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण एसपी धूरत शायली सांवलाराम ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे बकवा एवं रसौली पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से बातचीत की.

उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि गरीब एवं कमजोर तबकों वाले क्षेत्रों में सतत गश्ती करे ताकि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें. हालांकि प्रखंड मुख्यालय से अन्य पंचायतों का सड़क संपर्क सुव्यवस्थित नही होने के कारण वे अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण नही कर पाई.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ लिया है.

सोमवार को सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशी का नाम — पार्टी

मांझी विधानसभा सीट
1. सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी कुमारी — जदयू

छपरा विधानसभा सीट
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय

बनियापुर विधानसभा से सीट
1. मदन सिंह — निर्दलीय

मढ़ौरा विधानसभा सीट
1. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय

तरैया विधानसभा सीट
1. अमन आनंद — निर्दलीय

अमनौर विधानसभा सीट
1. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय

एकमा विधानसभा सीट
1. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय

सोनपुर विधानसभा सीट
1. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी

परसा और गरखा विधानसभा सीट के लिए आज कोई नामांकन नही हुए है.

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आने वाले प्रत्याशियों उनके 2 समर्थकों को सेनेटाइज किया गया और टेम्परेचर चेक कर ही प्रवेश दिया गया. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा है कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होता हुआ नजर नही आया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज दूसरा दिन है. सारण जिला के 10 विधानसभा सीटों पर पहले दिन कुछ ही नामांकन हुए. दूसरे दिन कयास लगाया जा रहा है कि सभी सीटों पर नामांकन होंगे. प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन की तिथि सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की जा रही है.

हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर इस बार प्रत्याशी अपने 2 समर्थकों के साथ ही नामांकन कर सकेंगे. वहीं 2 से ज्यादा वाहन का प्रयोग भी नहीं कर सकेंगे. नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सारण जिला के छह विधानसभा का नामांकन छपरा में होगा वही चार नामांकन मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में हो रहा है.

बताते चलें कि महागठबंधन और एनडीए द्वारा प्रत्याशी की घोषणा करने के बाद कई बागी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की तिथि की घोषणा की है. 16 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए नामांकन किया जा सकेगा. वही 19 अक्टूबर को नाम वापसी की जा सकती है. 3 नवंबर को मतदान होगा. परिणाम की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी.

Chhapra Today Election Desk: सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुल 4239 बूथ बनाये है.
कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार एक हज़ार नए बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 574 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 15 लाख 46 हज़ार 927 पुरुष और 13 लाख 92 हज़ार 595 महिला मतदाता है. वही अन्य मतदाताओं की संख्या 52 है.

इस बार नामांकन की प्रक्रिया में भी कोविड के मद्देनजर बदलाव किये गए है. नामांकन में अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही नामांकन करते समय उपस्थित हो सकेंगे.वही रोड शो मों 30 मिनट के अंतराल पर अधिकतम 5 वाहनों की काफिले की अनुमति होगी.

देखिये VIDEO Report

Baniyapur: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
बनियापुर में विधान सभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की है.

भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबू लाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत 30 नेताओं के नाम शामिल है.