Chhapra: cVIGIL App के माध्यम से मतदाता गड़बड़ियों की शिकायत कर सकेंगे. आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से अनुपालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इसे जारी किया है. सभी मतदाता इस ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता (model code of conduct)  की अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

इस ऐप में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के भीतर किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 को जारी किया है. मतदाता मतदान सम्बंधित जानकारी इस टोल फ्री नंबर से ले सकते है.

New Delhi: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की Covid महामारी के बीच यह सबसे बड़ा चुनाव है.  

 इस बार चुनाव में एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता वोट डालेंगे. बिहार में 7 करोड़ 79 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वोटिंग का समय एक घंटा बढाया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. हर वोटर की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. 

नामांकन में दो से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग, नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. बिहार विधानसभा चुनाव: 5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे, मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया. 

बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरण में होंगे.

पहले चरण 71 विधानसाभा सीट 16 ज़िलों में
दूसरे चरण 94 विधानसभा सीट 17 जिलो में
तीसरे चरण 78 विधानसभा सीट 15 जिलों में 

पहला चरण- 28 अक्टूबर  में 71 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण- 3 नवम्बर में 94 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण- 7 नवम्बर में 78 सीट पर चुनाव
परिणाम- 10  नवम्बर

 

आपको बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है चुनाव की प्रक्रिया 29 नवम्बर तक पूरी करनी है.   

  • सोनपुर सीट पर जदयू ने जतायी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन
  • पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाएंगे जिले के हज़ारों जदयू कार्यकर्ता

Sonpur: सारण के सोनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अपनी दावेदारी जतायी  है. जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए आश्वासन भी दिया है और बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने के लिए कहा है. शुक्रवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के सोनपुर बजरंग चौक पर जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी बूथ स्तर ,पंचायत, नगर पंचायत स्तर के अध्यक्षो, सचिवो की बैठक हुई.

वही जद यू जिलाध्यक्ष ने पृथ्वी दिवस पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक एक कार्यकर्ता एक एक पेड़ लगाए इसके लिए आग्रह किया.
अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान है, सरकार का विशेष कार्यक्रम 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण हम सब मिल कर करेगे.

वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ सिंह विकल ने कहा कि धरती को हरा भरा उर्वर बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली है जिसे पृथ्वी दिवस पर हमे पौधा रोपण कर मनाएगे.

वही स्थानीय जद यू नेता सह खुशी क्लिनिक के संचालक डा चन्दन लाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नीति और तीक्ष्ण सोच के चलते बिहार में कोविड 19 महामारी में हमारी इतनी बड़ी आबादी सुरक्षित संरक्षित है और पृथ्वी दिवस पर एक पेड़ लगा कर स्वच्छ छपरा ग्रीन छपरा बनाने का संकल्प ले. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधो प्रसाद सिंह राज्य परिषद सदस्य आनन्द किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंती देवी, चन्देश्वर भारती नीतीश कुमार शंकर मलाकर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.