रेलवे ने यात्री सुविधा हेतु मंगलवार से स्मार्टफोन पर जनरल टिकट कटाने की सुविधा प्रारंभ कर दी है. अब यात्री घर बैठे स्मार्टफोन के ज़रिए आसानी से किसी भी स्टेशन के यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट काट सकते हैं. यह टिकट पूरी तरफ पेपर लेस होगा. यात्री पूर्वोत्तर रेलवे के यू.टी.एस. एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट निकाल सकते हैं.

हालांकि यह टिकट रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में एवं रेलवे लाइन एवं स्टेशन से 15 मीटर दूरी से अनारक्षित टिकट बुक किये जा सकेंगे. साथ ही साथ प्लेटफार्म टिकट रेलवे स्टेशन के दो किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे. यह टिकट एन्ड्राइड/स्मार्ट फोन से ’यू.टी.एस एप्प’ के माध्यम से कटवाय जा सकेंगे. इसके माध्यम से यात्री साधारण यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बुक कर सकेंगे.

साथ ही साथ पेपर लेस टिकट का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा. पेपर लेस प्लेटफार्म टिकट बुक करने के समय से दो घंटे के लिये बैध होगा. वर्तमान में यह यात्रा टिकट क्षेत्रीय रेलवे स्टेशन के दायरे तक ही जारी होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने रेलवे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यात्री आर वायलेट के माध्यम से दस हजार रूपये का अधिकतम रिचार्ज करा सकते है. जिसमें रिचार्ज के समय रिचार्ज धनराषि के पांच प्रतिशत का बोनस दिया जायेगा. इसके भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम तथा यू.पी.आई. आदि के माध्यम से किया जा सकेंगा.

New Delhi : रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेल ने एक नई सुविधा का ऐलान किया है. इसके तहत ट्रेनों की स्थिति व्हाट्सप्प पर पता की जा सकेगी. साथ ही ट्रेनों के लाइव स्टेटस को व्हाट्सप्प पर 10 सेकंड में जाना जा सकेगा. इसके लिए जल्द ही रेलवे एक व्हाट्सप्प नंबर जारी करेगा. उस नंबर को सेव करके आप किसी भी ट्रेन का स्टेटस सेकेंडों में आसानी से जान सकते हैं. इस व्हाट्सप्प नंबर से आपको किसी भी ट्रेन के लाइव स्टेटस अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस सुविधा के आने से ट्रेनों की स्थिति जानने में यात्रियों को आसानी होगी.

Irctc-iPay: बीते कुछ दिनों से रेलवे ने यात्री सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया है. इसमें एक और सुविधा जुड़ी है- IRCTC-iPay. इसके तहत ऑनलाइन टिकट बुक और कैंसिल कराना और भी आसान हो जाएगा. इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग, वॉलेट और यूपीआई पेमेंट स्वीकार किए जाएंगे. इससे फायदा यह होगा कि अगर आप ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको इंस्टेंट रिफंड मिल जायेगा. इससे पहले रिफंड आने में हफ्ते से 15 दिन लगते थे.

मधुबनी पेंटिंग:

इसके अलावा रेलवे ट्रेनों को रीवैम्प करने का कार्य कर रही है. जिसमें राजधानी शताब्दी, दुरंतों जैसी ट्रेनों के डब्बो को मधुबनी पेंटिंग से पेंट कराया जा रहा है. साथ ही साथ ट्रेनों में बायो टॉयलेट भी लगाए जा रहे है.