Chhapra: विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान बैंक कर्मी अपने अपने बैंक के मुख्य द्वार पर धरने बैठे रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बैंक के निजीकरण सहित अन्य कई मांगों को लेकर बैंक कर्मी 16 दिसंबर से हड़ताल पर हैं.

धरने पर बैठे बैंक कर्मियों ने कहा कि सरकार बैंक के निजीकरण का करण बिल लाई है. यह कहीं से सही नहीं है. बैंक कर्मी, उद्योगपति मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मियों ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए बैंक के निजीकरण प्रस्ताव को लेकर काफी नारेबाजी भी की.

हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों का कहना हुआ कि निजीकरण से हर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इससे बैंक के ग्रामीण शाखाएं बंद होने की बात होगी. कृषि ऋण में कमी, उद्योग ऋण, शिक्षा ऋण में लोगों को दिक्कत होगी. इसके अलावा बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिलेगी. इसलिए हमलोग निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करते हैं. हम सभी बैंक कर्मियों की मांग नहीं मानी गई तो हम लोग अनवरत हड़ताल पर रहेंगे.

राष्टव्यापी बैंक हड़ताल के कारण आज भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सहित ग्रामीण बैंको मे भी कामकाज पूर्णतः ठप रहा. हड़ताल के कारण अधिकांश एटीएम में भी पैसे खत्म हो गए. दो दिनों की हड़ताल के कारण करीब 700 करोड का लेन देन व लगभग 200 शाखाओं में कामकाज नहीं हुआ. प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद, एस एन पाठक, आर आर प्रदीप, राज कुमार मिश्रा, संजीत कुमार मिश्र आदि ने किया.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बैंको में आने वाले ग्राहकों को कम-से-कम एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था करायी जाय ताकि सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन हो सके.

उन्होंने कहा कि वैसे बैंक जहाँ अंदर में जगह की कमी है वहाँ बैंक के बाहर में ही पंडाल लगाया जाय तथा उसमें कुर्सी एवं पेयजल की व्यवस्था करायी जाय.साथ ही लोग लाईन में नहीं लगें इसको लेकर टोकन व्यवस्था अपनायी जाय. ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग से एक बैंक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाय जो लोगों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराते रहें.

सीएसपी केंद्र का सुबह 6 से शाम 6 बजे तक होगा संचालन
जिलाधिकारी ने बैंक से सम्बद्ध सीएसपी संचालकों को सीएसपी केन्द्र का संचालन सुबह के छः बजे से संध्या के छः बजे तक ही कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सीएसपी संचालक केन्द्र पर आने वाले लोगों को यह बतायें कि वे अपना पैसा बिना भीड़ लगाये सुविधानुसार निकालें. सीएसपी संचालक अपने स्तर से वोलेन्टीयर्स रखें जो सीएसपी केन्द्र पर सोसल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराये.

जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ी है. उसे सामुहिक प्रयास से दूर करना है.

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी निकाल सकते है पैसा
बैठक में उपस्थित प्रधान डाकघर छपरा के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने बताया कि किसी भी बैंक का पैसा डाकघर से भी निकाला जा सकता है वषर्ते ग्राहक का आधार नम्बर बैंक लिंक्ड हो. डाकघर भी बैंक की तरह कार्य कर रहे हैं.

सीनियर सुपरिन्टेंडेंट ने कहा कि सारण जिला के प्रत्येक पंयाचत में ग्रामीण डाक सेवक मौजूद हैं जिनके माध्यम से सरकार के किसी भी योजना की राशि का भुगतान प्राप्त किया जा सकता है. जरूरतमंद व्यक्ति अपने ग्रामीण डाक सेवक से सम्पर्क करें. उन्होने कहा कि योजनाओं की राशि का भुगतान उप डाकघरों से प्राप्त किया जा सकता है चाहें खाता किसी भी बैंक में हो केवल आधार नम्बर बैंक लिंक्ड होना चाहिए.A valid URL was not provided.

उन्होंने कहा कि यदि कि किसी बैंक में अधिक भीड़ लग रही है तो वहाँ पोस्ट आफिस सहयोग करेगा. वहाँ पोस्टआफिस का एक कर्मी जाकर काउण्टर लगायेगा और लोगों का भुगतान करेगा. उन्होने कहा कि प्रधान डाकघर छपरा में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 06152-242131 पर कार्यरत है. इस नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किषोर राय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप समाहर्त्ता बैंकिंग, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित सभी बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को देश के कई बड़े बैंकों के मर्जर का ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया. इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा.

1. पंजाब नेशनल बैंक

-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

-ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

2. केनरा बैंक

सिंडिकेट बैंक

3. इलाहाबाद बैंक

इंडियन बैंक

4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आंध्रा बैंक

कॉरपोरेशन बैंक

5. बैंक ऑफ इंडिया

6. बैंक ऑफ बड़ौदा

7.बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र

8.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

9. इंडियन ओवरसीज बैंक

10.पंजाब एंड सिंध बैंक

11.स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

12.यूको बैंक

Chhapra: दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में बैंक से जुड़े कामकाज में ग्रहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल बैंक कर्मचारियों के संगठन ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. जिसके कारण बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. वही 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 को रविवार. जिस कारण लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

जबकि 24 दिसंबर को सभी शाखाएं खुलेंगी लेकिन 25 दिसंबर को क्रिस्मस होने के कारण फिर बंद रहेंगे. वही 26 को यूनाइटेड फोरम की एक और हड़ताल है. हड़ताल में बैंकों के विलय का विरोध भी शामिल है.

इस तरह से 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच बैंक 5 दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंकों के कई दिन तक बंद रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अपने जरूरी काम 20 दिसंबर से पहले ही निपटा लें.

नई दिल्ली: नवंबर महीने की शुरुआत में दो बड़े त्योहार आ रहे है. एक दिवाली और दूसरा छठ है. इन त्योहारों के चलते बैंक में लंबी छुट्टी रह सकती है. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में 7 नवंबर को दिवाली के कारण बैंक बंद रहेंगे और फिर 10 नवंबर को दूसरे शनिवार, 11 नवंबर को रविवार को बैंक बंद रहेंगे. 12 नवंबर को एक दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे और फिर 13 और 14 नवंबर को छठ के कारण बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा अगले 25 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक में अवकाश रहेगा.

पटना: 11 से 14 मार्च तक राज्य की सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. 11 मार्च को दूसरा शनिवार है और 12 मार्च को रविवार है, जबकि 13 मार्च व 14 मार्च को होली की छुट्टी है. यानी चार दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. 15 मार्च बुधवार को बैंक खुलेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि होली को लेकर बिहार में दो दिनों का अवकाश है, जबकि कुछ अन्य राज्यों में होली का अवकाश एक दिन का ही है. बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार में बैंक 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे और 15 मार्च को खुलेंगे.

PHOTO: FILE