नई दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दुसरे दिन Mahindra ने अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया. इस एसयूवी को Mahindra XUV Aero के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस गाड़ी के स्केच को जारी किया था. इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि Mahindra ने हाल ही में इस मशहूर डिजाइन कंपनी को खरीदा है.

Mahindra XUV Aero में लगे चौड़े फ्रंट ग्रिल, LED और DRL लगे हेडलाइट इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा है. कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Mahindra XUV Aero के प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी की ताकत देगा. ये 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच रही है. अगर इस गाड़ी को कम कीमत में उतारा जाता है तो ये अब तक की सबसे सस्ती कूपे कार होगी. लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV Aero का बाज़ार में मुकाबला हाई-एंड कूपे सेगमेंट की गाड़ियां Mahindra-GLE Class और BMW X6 से होगा. कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्च के समय पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 पेश किया. ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है. Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा. Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है. गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है.

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है. Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Swift Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai ने भी बुधवार को थर्ड जेनेरेशन Hyundai Tucson को शोकेस किया. नई Hyundai Tucson में सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक LED हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है जो इस कार को बेहद नया लुक दे रहे हैं. कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम (SPAS), इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Tucson एक एसयूवी है जिसे लाइन-अप में Hyundai Santa Fe से नीचे और Hyundai Creta से ऊपर रखा गया है. इस एसयूवी कंपनी के Fludic Sculpture पर तैयार किया गया है. कंपनी की माने तो Hyundai Tucson को बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कार की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक है. इस कार का मुकाबला Honda CR-V और Nissan X-Trail से होगा.

इसे भी पढ़े ऑटो एक्स्पो 2016: टाटा मोटर्स ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5

ऑटो एक्स्पो 2016: Hyundai की 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tucson हुई पेश

नयी दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा। 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जाएगा। ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं।

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।

IMG-20160119-WA0006

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है। दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।