Tech/Auto: गुजरात के हंसतपुर से मंगलवार को एक नया इतिहास लिखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (E-Vitara) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात यह है कि भारत में बनी यह कार अब यूरोप, जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में भेजी जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा- अब जब ये गाड़ियां दुनिया की सड़कों पर दौड़ेंगी, तो उन पर लिखा होगा मेड इन इंडिया।

क्यों खास है ये लॉन्च?

  • यह मारुति की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार है।
  • अब भारत में ही बैटरी और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी बनने लगी है।
  • देश में पहली बार बैटरी सेल और इलेक्ट्रोड का निर्माण हो रहा है।
  • पुराने वाहनों को हाइब्रिड एम्बुलेंस में बदलने का भी काम शुरू।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन सिर्फ विकल्प नहीं, बल्कि प्रदूषण और ईंधन संकट का समाधान हैं। उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी ने महज छह महीने में हाइब्रिड एम्बुलेंस का प्रोटोटाइप बना दिया है और इसके लिए सरकार ने करीब 11 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है।

Make In India का नया चेहरा

मारुति लगातार चार साल से देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक है और अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात के साथ ‘मेक इन इंडिया’ का नया चेहरा बन रही है।

आगे का Roadmap

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों को आमंत्रण दिया- आइए, रिफॉर्म्स की स्पर्धा करें, प्रो-डेवलपमेंट पॉलिसीज की स्पर्धा करें, गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें।

आगे उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा जोर देना होगा।

नयी दिल्ली इंटरनेशनल Auto Expo में एक ओर जहाँ कार कंपनिया अपनी कारों, SUV को शोकेश कर रही है. वही बाइक कम्पनियां भी इसमें पीछे नहीं है. बाइक के शौकीन अपने पाठकों के लिए हम यहाँ लेकर आये है एक एल्बम जिसमे हम आपको रू-ब-रू करा रहे है नयी बाइक्स से.    

IMG-20160206-WA0007_wm
Suzuki RM Z 250
IMG-20160206-WA0004_wm
UM Renegade Classic

 

IMG-20160206-WA0005_wm
UM Renegade Classic
IMG-20160206-WA0006_wm
Hero HX 250        

टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 पेश किया. ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है. Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा. Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है. गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है.

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है. Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Swift Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा.

नयी दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा। 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जाएगा। ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं।

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।

IMG-20160119-WA0006

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है। दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।