Patna: बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद है. बेफौफ अपराधियों ने शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सहरसा के बैजनाथपुर चौक के पास दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई राजकुमार सिंह को बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. अपराधियों ने उनके मित्र हसन अली को भी गोली मारकर घायल किया है. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है. दोनों को गोली क्यों मारी गई? ये अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीकैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

घटना के बाद राज कुुमार सिंह और हसन अली को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने हसन अली की हालत गंभीर बताई है. अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया है. इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार यामाहा शो रूम के मालिक राज कुमार सिंह का सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में शो रूम है. राज कुमार सिंह के भाई ने बताया कि वे रोज सुबह मधेपुरा शो रूम खोलने जाते थे. शनिवार को भी वे मधेपुरा निकले थे. उनके साथ मित्र हसन अली भी थे, जैसे ही वे सहरसा के बैजनाथपुर चौक पहुंचे कि एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक करके दोनों को गोली मार दी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. वारदात में राज कुमार सिंह के सहयोगी हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है.

Patna: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह के आवास पर जाकर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. सुशान्त सिंह राजपूत के पिता से मिल कर उन्होंने कहा कि केवल आपने अपना बेटा नहीं पूरा बिहार ने अपना बेटा खोया है. सुशांत सिंह बहुत ही अच्छे अभिनेता व सरल स्वभाव के इंसान थे.
राकेश सिंह ने कहा कि सुशान्त ने बिहार का भी नाम रौशन किया था. यह बिहार के लिए बहुत दुख की बात है की ऐसे इंसान को हमने खो दिया. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी.

New Delhi: बॉलीवुड ने एक हीरे को आज खो दिया है. अभिनेता इरफान खान की 54 साल की उम्र में निधन की खबर से सभी स्तब्ध है. वे लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. बुधवार को उन्होंने मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली.

इरफान ने अपनी एक्टिंग के बल पर टेलीविजन से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक का सफर तय किया. उन्होंने अपनी पढ़ाई नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की थी.

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे. भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था. किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.

90 के दशक की धारावाहिक चंद्रकांता में जुड़वा भाई बद्रीनाथ और सोमनाथ के रोल से लेकर हाल में रिलीज हुई फ़िल्म इंग्लिश मीडियम तक अभिनेता इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया था.

इतने कम समय में उन्होंने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड और हॉलिवुड तक का सफर किया था.

उनकी फिल्मों में बिल्लू, पीकू, ब्लैक मेल, मदारी, पानसिंह तोमर जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला प्रमुख है.

इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन होना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है.

 

 

मुंबई: दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को हास्य अभिनेता रज्जाक खान का निधन हो गया. खान ने ‘हेराफेरी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

रज्जाक खान के करीबी मित्र शहजाद खान ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘दिल का दौरा पड़ने से बड़े भाई रज्जाक नहीं रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 65 वर्षीय खान को रात करीब 12:30 बजे बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.