Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय के हालात में काफी सुधार हुए हैं. विश्विद्यालय फिर से वापस पटरी पर लौट रहा है. 

उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद सत्र नियमित कराना और जो भी परीक्षाएं लंबित थी. उसके लिए प्रयास करना उनकी पहली प्राथमिकताएं थी. चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ ने
सत्र नियमित कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ लगातार बैठक की. इसके साथ ही साथ राज्य सरकार पर दबाव बनाया.

इसका परिणाम यह हुआ कि लंबित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही है. छात्रों के भविष्य पर जो तलवार लटकी थी. फिलहाल अब हटती हुई नज़र आ रही है. स्नातक और PG की लंबित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही. इसके लिए उन्होंने कुलपति हरिकेश सिंह का धन्यवाद दिया.

चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ का प्रयास धीरे-धीरे सफल हो रहा है. छात्रों की समस्याएं भी सुलझाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेजो में सुविधाओं की कमी थी. जिसको उन्होंने दूर करने का प्रयास किया. साथ ही साथ छात्रों की समस्याओं को कुलपति से अवगत कर कई समस्याएं दूर करायीं है.

इसके अलावे छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय में खेलकूद की एक्टिविटी भी कराई जाएगी. इसके लिए छात्रों को खेल कूद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हाल ही में किक बॉक्सिंग के लिए विश्वविद्यालय से कुछ खिलाड़ी पटियाला गए थे. अब खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छात्रों की हर समस्याओं के लिए छात्र संघ हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.

Watch Video Here:

 

 

Chhapra: छपरा ग्रामीण जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए JPU छात्र संघ अध्यक्ष आगे आय हैं. सोमवार को अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने छपरा ग्रामीण स्टेशन पर सवारी गाड़ी के ठहराव हेतु जिला पदाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा.

इस सम्बन्ध में रजनीकांत सिंह ने बताया कि इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से विश्वविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यूनिवर्सिटी के सामने स्टेशन होते हुए भी रेलगाड़ी यहाँ नहीं रूकती. उन्होंने बताया कि इस वजह से सिवान, गोपालगंज, सोनपुर से आने वाले छात्रों को छपरा जंक्शन या कचहरी उतरना पड़ता है. वहा से यूनिवर्सिटी आने के लिए अन्य सवारी के अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. अगर ट्रनों का ठहराव शुरू हो जाय तो छात्रो का समय और पैसा दोनों बचाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि छात्रों और अभिभावकों से लगातार उन्हें इस समस्या को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को सवारी गाड़ी की ठहराव के लिए ज्ञापन भेजा. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में नवलेश कुमार सिंह, दिवाकर सिंह चरणदास, अविनाश कुमार उपस्थित थे.

Rivilganj: शनिवार को रिविलगंज स्थित के के.सी महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग की शुरुआत की गई. सत्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमारी मोती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह और विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग में छपरा, सीवान, गोपालगंज के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस मौके पर ‘विद्यार्थी परिषद: एक परिचय’ नामक सत्र विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार ने लिया गया.

जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति व परिषद् स्थापना काल से अपनी शैक्षणिक, रचनात्मक, आंदोलनात्मक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी छात्र प्रतिनिधियों के बीच उन्होंने दी.

कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार व महेश कुमार ने दिया.इस मौके पर छात्रसंघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, विभाग संयोजक मनोज गुप्ता, आकाश , जिला संयोजक राहुल चौरसिया, रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवलेश कु. सिंह, अंकित सिंह, विशाल कुमार, जयनन्दन पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें.

 

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर छपरा नगर इकाई द्वारा अभाविप के कार्यालय पर नगर मंत्री प्रतीक कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर अभाविप छपरा नगर इकाई द्वारा राजनीति में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए जिला संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि-राजनीति में नहीं आने का परिणाम ये होता है कि गलत लोग हमारे उपर शासन करने लगते हैं. युवाओं को आगे आना होगा और राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी परिवर्तन सम्भव है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद् बिहार के पूर्व प्रदेश सहमंत्री चरण दास ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सामान्य छात्र को पढ़ाई करते-करते देश और समाज के साथ जोड़ने तथा राष्ट्र के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य का बोध कराने की वैचारिक यात्रा का नाम विद्यार्थी परिषद् है.

जिला प्रमुख बिनोद राज, उसके अलावा विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, जेपीएम महाविद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष शालू पांडेय, अभाविप के महिला महाविद्यालय इकाई की अध्यक्ष प्रियंका सिंह, सुबोध शर्मा आदि ने भी अपने- अपने विचारों को रखा.
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज ने किया.
इस दौरान मुख्य रूप से हर्षालि कुमारी, ललिता कुमारी, प्रभात कुमार, प्रशांत कुमार, अनमोल पांडेय, रोहित सिंह, विशाल कुमार, माधुरी शर्मा, अनुराधा शर्मा समेत अन्य छात्र-छात्रा व अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसके अलावा अभाविप के रिविलगंज इकाई के कार्यालय पर भी झंडोत्तोलन किया गया साथ ही कार्यकर्त्ताओं ने गौतम स्थान मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

Chhapra: रामजयपाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के पंजीयन में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के द्वारा पंजीयन में लापरवाही बरती गयी है.

जिसके फलस्वरूप छात्रों के नाम, पिता के नाम की जगह माता का नाम, अतिरिक्त विषय को हटा दिया गया है. वही किसी छात्र को 3 विषय हटा दिया गया है. कई छात्रों के जाति में एससी की जगह सामान्य कर दिया गया है.

गड़बड़ी से आक्रोशित छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद वह स्वयं कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य से मामले पर वार्ता की.

DEO राजकिशोर सिंह ने त्रुटियों के सुधार का आश्वासन दिया. प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर ने इस गड़बड़ी को सुधारे जाने की बात कही. तब जाकर छात्रों का आक्रोश शांत हुआ.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि पांडेय, विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, राजाबाबू, बंसीधर कुमार, आकाश कुमार, रिशु, आनन्द आदि उपस्थित थे.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 3 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने कब्ज़ा कर लिया है. वही नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के खाते केवल एक सीट आई है.

ABVP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर और NSUI ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है. छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP के अमित तंवर, उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका चाबरी और सचिव पद पर अंकित सांगवान ने जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई के मोहित सांगवान संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुए है.

छपरा: पटना के कारगिल चौक पर पाकिस्तान और जाकिर नाइक के समर्थन में लगे नारों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री आशुतोष कुमार ने बताया कि पटना में पाकिस्तान के समर्थन में खुलेआम नारेबाजी की जाती है और बिहार सरकार इसपर कोई भी कारवाई नहीं कर रही है.  इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार के साथ-साथ पूरे देश में विरोध -प्रदर्शन कर रहा है. अगर देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जल्द करवाई नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को जल्द ही उग्र रूप देगा.

इस विरोध प्रदर्शन में आकाश कुमार, राजा कुमार, आकाश मोदी, प्रतिक कुमार समेत विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

परिषद् के नगर सह मंत्री आकाश कुमार मोदी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारेें लगाये जाने से हम सभी आहात है. इस राष्ट्र विरोधी कृत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है.

हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे देशद्रोही का समर्थन विपक्ष के नेता कर रहे है. इसका मुहतोड़ जबाब जनता दे. उन्होंने केंद्र सरकार से आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की.

इस अवसर पर शांतनु कुमार, रितेश कुमार, नवलेश कुमार, अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, डॉ धीरज सिंह, सुबोध भट्टाचार्य समेत कई छात्र उपस्थित थे.

इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किये.