Patna: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सूबे के सभी रेस्तरां, होटल बैंक्वेट हॉल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. यही नहीं राज्य की सभी बस सेवाओ का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. अब 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवा का भी संचालन नहीं होगा.

बता दें कि महामारी एक्ट तहत यह सभी फैसला आज से ही लागू कर दिया गया है. बिहार में अब आप किसी भी रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना नहीं खा सकते. हालांकि होम डिलीवरी सेवाएं जारी रहेगी.

इसके अलावें राज्य के किसी भी बैंकट हॉल, होटल में किसी भी प्रकार का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. यही नहीं 31 मार्च तक बैंक्वेट हाल मैरेज हॉल आदि की में भी किसी भी प्रकार की बुकिंग करने के लिए मनाही है.


राज्य सरकार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. आवाजाही कम होगी तो वायरस के संक्रमण फैलने का भी खतरा कम होगा.

तरैया: प्रखण्ड के रामबाग संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित संकट मोचन भोजनालय होटल में गुरुवार की संध्या गैस सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गयी. इस से होटल में आग लग गयी. इस घटना में होटल संचालक और ग्राहक बाल-बाल बच गये. 

इस सम्बंध में पीड़ित दुकानदार चैनपुर निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड में ठंढा पे पदार्थ रखने वाला फ्रीजर ,फर्निचर ,वर्तन एवं नकदी तीन हजार रुपये जलकर नष्ट हो गये हैं. 

इधर घटना की सूचना पाकर अग्निशामक दल पहुँचा. जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद आस-पास के सभी लोग दहसत में है. हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नही है.