Chhapra: सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) के तहत मंगलवार को शहर के न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल में परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह और डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि छपरा शहर को स्वच्छ के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. यदि शहर को स्वच्छ बनाना है तो शहर के नागरिकों को ही इसके लिए आगे आना होगा. उन्होंने स्कूली बच्चों से अपने आसपास सफाई रखने और लोगों को गन्दगी ना फैलाने देने के लिए आग्रह किया.

साथ ही साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने भी स्कूली बच्चों से स्वच्छता को लेकर जागरूकता किया. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार स्वरूप डस्टबिन दिया गया. साथ ही साथ बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर कई पेंटिंग्स भी बनाई थी. जिसे देख मेयर और डिप्टी मेयर ने बच्चों की तारीफ भी की.

कार्यक्रम के दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं छात्रा एक शिक्षक- शिक्षिका भी मौजूद रहे.

छपरा: नगर निगम दो हज़ार लाभुकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने जा रहा है. जिन्होंने शौचालय निर्माण के नाम पर राशि लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराया है.

ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने लगभग पांच हजार शहरी लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के साढे सात हजार रुपये उनके बैंक खाते में दिये गये थे. जिसके बाद भी आधे से अधिक लाभुक शौचालय निर्माण नहीं करा पाय हैं. जबकि दूसरी किस्त भी उनकी पड़ी है.

शौचालय का काम पूरा करने के लिए नगर निगम ने लाभुकों से अपील की हैं कि वे पहली किस्त की राशि खर्च कर दूसरी किस्त का आवेदन दें. ताकि निगम को ओडिएफ घोषित किया जा सके. अगर लाभुकों ने शौचालय का निर्माण अगर जल्द से जल्द नही कराया तो फिर नगर निगम से नोटिस जाने के बाद उन्हें निगम के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.