Chhapra: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने नदी, सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई.

शहर से सटे गंडक नदी घाट, सहित रिविलगंज, मांझी और डोरीगंज के आधा दर्जन से अधिक नदी घाट पर मंगलवार की अहले सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी था. प्रातः काल मे नदी में स्नान ध्यान कर श्रद्धालुओ ने तील, चूड़ा, गुड़, लाई का दान भी किया.एक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन नदी में स्नान करना तथा उसके बाद तील, चूड़ा तथा लाई का दान करके खुद सेवन भी करना शुभ माना जाता है. वैज्ञानिक रूप से भी इसका बड़ा महत्व है.