छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सैंड आर्ट कलाकार अशोक कुमार ने अपनी अभिव्यक्ति को रेत पर उकेरा.

एक तरफ महिला को जहाँ शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा को दिखाया गया है वही दूसरी तरफ स्त्री को मजबूर और बेबस दिखाया गया.

एक ही रूप के दो प्रतिरूप को व्यक्त करते हुए कलाकार अशोक कुमार ने महिलाओं का आदर करने की अपील की हैं.

छपरा: शहर के जाने माने कलाकार अशोक कुमार ने अपने सैंड आर्ट (बालू से बनी कलाकृति) के माध्यम से तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी. 

अशोक इसके पूर्व भी अपनी सैंड आर्ट के माध्यम से कलाकृति बनाते आये है. इसके पूर्व उन्होंने देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर उन्हें भी सैंड आर्ट के जरिये नमन किया था. वे विश्व एड्स दिवस और छठ पूजा में भी अपनी कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी कर चुके है.