Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग का खिताब शिवम आनंद ने तथा बालिका वर्ग का खिताब सुहानी प्रिया ने जीत लिया है. सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह ने पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर उन्होंने शतरंज में उभरती नई प्रतिभाओं को हर नई तकनीक से प्रशिक्षित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सबको शतरंज खेलना चाहिए क्योंकि शतरंज एक मानसिक व्यायाम है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के संरक्षक एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने इस तरह के आयोजनों को बार-बार आयोजित करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार सिंह ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरव, सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, वॉलीबॉल के राष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह, देवकुमार सिंह , श्वेतांक राय पप्पू ने सभा को संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने दिया.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

बालक वर्ग:

1. शिवम आनंद

2.सागर कुमार

3.रणधीर कुमार सिंह

4.प्रेम कुमार

5. आयुष कुमार

6. अमनदीप चौहान

7.राजशेखर

8.सौरव कुमार सिंह

9.दानिश राजा

10. विराट कुमार गुप्ता

 

बालिका वर्ग:

1.सुहानी प्रिया

2. भूमि गिरी

3. सान्या

4.श्रेया सोनी

5. वर्षा स्वराज

6. खुशी

7. तान्या

8. श्रेया त्रिवेदी

9. अनिशा मिश्रा

10. निहारिका सिंह

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के संरक्षक एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह एवं बीसीए सारण के सचिव सत्यप्रकाश राय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक विकास होता है. उन्होंने शतरंज के खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश राय ने शतरंज के विकास में छपरा जिला शतरंज संघ की भूमिका महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किए गए कार्य अन्य खेल संघों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है.

अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार सिंह ने अतिथियों माल्यार्पण कर किया मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू , संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा , प्राचार्य मुरारी सिंह , कुमार शुभम सहित कई शतरंज -प्रेमी उपस्थित रहे.

मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
बालक वर्ग-

शिवम आनंद ने प्रकाश कुमार को हराया. इसी प्रकार प्रशांत कुमार ने अभिषेक कुमार को, अभिषेक यादव ने प्रतीक कुमार को, प्रेम कुमार ने आदर्श कुमार सिंह को, आकाश कुमार ने प्रियांशु तिवारी को, प्रिंस कुमार में आकाश प्रताप को आलोक कुमार ने रक्षित कुमार सिंह को, राहुल कुमार सिंह ने अमन कुमार को, अंबर श्रीवास्तव ने रंजन तिवारी को हराया.

बालिका वर्ग:

इसी प्रकार बालिका वर्ग में खुशी ने श्रेया त्रिवेदी को हराया, सुहानी प्रिया ने निहारिका सिंह को, तान्या ने साक्षी कुमारी को हराया.

प्रतियोगिता में कुल 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम 3:00 बजे होगा.