Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सामरोह में 11वी और 12 वीं के छात्रों के अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे. इस मौके पर परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को अभिभावकों  को दिखायी गयी.

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से ही अभिभावकों और विद्यार्थियों का आगमन शुरू हो गया. कार्यक्रम को लेकर उनमें काफी उत्सुकता थी.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. जिससे बच्चे एवं अभिभावक सुगमतापूर्वक अपने उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया. अभिभावक अपने बच्चों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन कर काफी संतुष्ट दिखे.

विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों की सराहना करते हुए उन्हें मुक्तकंठ से धन्यवाद दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना की तथा विद्यार्थियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा दी. सभा का संचालन विद्यालय के उपायप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी एवम क्लब की अन्य अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ‘मीडिया का युवाओं और प्रभाव’ विषय पर 536 बच्चों ने अपने-अपने तरीके से निबंध लिखे.

यह प्रतियोगिता रोट्रेक्ट काठमांडू, रोट्रेक्ट चांदपुर रूपाशी(बांग्लादेश), रोट्रेक्ट तिलोतमा(बांग्लादेश) एवं रोट्रेक्ट ईस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हुआ.

इस दौरान वहाँ उपस्थित पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आज के जीवन में युवाओं पर मीडिया का प्रभाव पड़ता हैं, यह मुद्दा अति संवेदनशील हैं. इस पर युवाओं का क्या प्रभाव पड़ता हैं, बच्चों ने उसे चित्रित किया हैं. रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करवाना वास्तव में काबिले तारीफ है.

इस दौरान सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ हरेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, निकुन्ज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.