परीक्षार्थियों के लिए मनहूस रहा बुधवार का दिन, मशरख मार्ग पर तीन परीक्षाथियों की सड़क दुर्घटना में मौत

Nagra/Gaura : छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी नगरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा महावीर मंदिर के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण बाइक सवार तीन युवक गिर गए. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक घायल हो गया.मृत दोनो युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. जो परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे.

मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है.

इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरा बावन के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए इस कारण दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है.

पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए.

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई.

इन केंद्रों में से कुछ केंद्र ऐसे है जहां फिलहाल डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे कि यहां पहुंचना सुगम नही है. ऐसे में परीक्षार्थी छोटे अस्थाई पुल, जो निर्माण कंपनी ने बनाई है से गुजरने के लिए मजबूर है. ऐसे में सावधानी हटी, दुर्घटना घटी की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है.

शहर के श्रीनंदन पथ पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी इस पुल का उपयोग कर रहें है और प्रशासन और पुल निर्माण कंपनी कोई भी फिलहाल इसपर ध्यान नही दे रहा है. ऐसे में कोई दुर्घटना होने पर जबाबदेही उन्ही की होगी ऐसा लोगों का कहना है.

परीक्षा शुरू होने और दो पालियों के बीच मे परीक्षाथियों की संख्या अधिक होने से एक समय मे काफी लोग इस पुलिया से पार करने लगे जिससे दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है.

आपको बता दें कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी और जेपीएम कॉलेज के आसपास डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गए गढ्ढे को पार करने के लिए बनाए गए अस्थाई पुल को पार कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहें है. जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

हालांकि इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक गलियों का भी उपयोग भी किया जा सकता है. हालांकि जल्दबाजी में लोग इस पुलिया का उपयोग कर जान जोखिम में डाल रहें है.

Manjhi: स्थानीय थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर के लालपुर से एक कार से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया. शराब कार की डिक्की में एक बोरी में छुपा कर रखी गई थी. थाना पुलिस ने कार चालक के साथ ही कार में सवार एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान छपरा साहेबगंज निवासी विजय जायसवाल और महिला की पहचान पटना सिटी थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी शिवजी राय की पत्नी सोनामति देवी के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात एएसआइ श्याम किशोर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है. जिसपर त्वरित करवाई की गई. जांच के दौरान एक कार को रोका गया तो चालक ने कुछ भी बताने से इन्कार किया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बोरी में रखी गई शराब बरामद हुई. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति को आमडाढ़ी के समीप छोड़ने की बात बताई गई थी. वही सोनामति ने अपना पता छपरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मेरा काम सिर्फ इस बोरी को मुबारकपुर आमडाढ़ी पहुंचा देना था. इसके बदले में तस्कर मुझे तीन सौ रुपये देते.