Chhapra: दीपावली, लक्ष्मी पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के महत्व को देखते हुए सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जो घाट खतरनाक हो गये हैं उसकी सूचना स्थानीय लोगों को पहले ही दे दी जाय. इस संबंध में माइकिगं भी करा कर पोस्टर या फ्लैक्स लगा दिया जाय. वैसे घाट जहाँ छठ किया जाना है वहाँ वैरिकेटिंग कराकर लाल झण्डे़ का निशान लगाने और नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गोताखोरों का नाम और मोबाइल नम्बर पहले ही प्राप्त कर लिया जाय.

घाटों पर पूजा समितियों से वार्ता कर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय. वैसें घाट जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है वहाँ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगायी जाय. वहाँ के लिए एस डी आर एफ की टीम व्यवस्था भी करायी जा रही है.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 11 नवम्बर के दोपहर के बाद नदी में नावों का परिचालन बंद करा दिया जाय.

छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रहेगी रोक

छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तलाब जो ज्यादे गहरे है अगर वहाँ छठ पूजा की जानी है तो वहा भी वैरिकेटिंग करायी जाय. कालीपूजा के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर लिया जाय एवं काली पूजा के लिए स्थापित किये जाने वाले मूर्ति हेतु अनुज्ञप्ति दिया जाय तथा मूर्ति के विसर्जन का मार्ग तथा समय निर्धारित कर दिया जाय. इन अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाय.

पर्व त्योहार के अवसर पर किये जाने वाले पटाखाबाजी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखाबाजी रात्रि के 10 बजे के बाद नहीं किया जाय इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करायें. पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए. वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया.

  1. माह के अंत तक पांच गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने का दिया लक्ष्य
  2. पूर्ण योजनाओं का 16 अगस्त से होगा ऑडिट

Chhapra: सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले मे हर घर नल का जल की 247 योजनाएँ एवं पक्की नाली-गली की 639 योजनाएँ अर्थात कुल 886 योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है. शनिवार को सारण समाहरणालय सभागार में योजनाओ की समीक्षा बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों के बीच योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने ये बाते कहीं.


जिलाधिकारी ने कहा कि नल का जल की योजनाएँ जहाँ पूर्ण है. वहाँ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इसके लिए विधुत संबंधी समस्या का प्रखंडवार ब्योरा लेते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विधुत, पूर्वी एवं पश्चिमी को निर्देश दिया कि जहाँ भी समस्या है उसे तरंत दूर करायें.
पूर्ण योजनाओं का 16 अगस्त से होगा ऑडिट

जिलाधिकारी ने कहा कि जो योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है उसका अंकेक्षण 16 अगस्त से करायी जाएगी. इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायतवार रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया.

माह के अंत तक पांच गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने का दिया लक्ष्य

इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अगस्त माह के अंत तक पाँच-पाँच पंचायतों मे खुले में शौचमुक्त बनाने का लक्ष्य दिया गया. 

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त  रौशन कुशवाहा, निदेशक, डी.आर.डी.ए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: नगर निकायों मे चल रही सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली- नाली के साथ-साथ शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा की.

नगर निगम के सिटी मैनेजर के द्वारा बताया गया कि शहर के कुल 45 वार्डों मे से 25 वार्डों नल-जल का कार्य किया जा रहा है. जिसमे 1557 घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया है. पक्की नली-गली योजना का कार्य 5 वार्डों मे प्रारम्भ किया गया है जबकि 28 वार्ड ओडीएफ हो चुके है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस माह के अंत तक शेष बचे सभी वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि पक्की नली-गली योजना मे तेजी लाये एवं सभी वार्डों मे कार्य प्रारम्भ कराये.

बैठक मे उपस्थित रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा, सोनपुर, परसा एवं एकमा बाजार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीयों को इस माह में नल-जल एवं पक्की नली-गली योजना के निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत उपलब्धि हर हाल मे हासिल करने का निदेश दिया गया. सोनपुर नगर पंचायत को छोडकर शेष सभी नगर पंचायतों मे 50 प्रतिशत वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, निदेषक डी आर डी ए एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर निगम के नगर प्रबंधक उपस्थित थे.

छपरा: शनि बहार कार्यक्रम का 13 फरवरी को आयोजन किया जायेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, एवं जिला पदाधिकारी सारण के निदेश के आलोक में शनि बहार कार्यक्रम सारण जिला में आयोजित किया गया है. शनि बहार कार्यक्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित कलाकारों की सहभागिता करायी जाती है.

उक्त कार्यक्रम में रूचि कुमारी, ग्राम-पो0: हरपुर, थाना- एकमा द्वारा लोक गीत तथा पुनम कुमारी एवं साथी द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से नगर परिषद् छपरा के सभागार में किया जायेगा. संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते है.