Chhapra: जिले में शांति व्यवस्था और आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस सक्रिय है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर विगत 5 एवं 7 जनवरी को चलाये गयर विशेष समकालीन अभियान के तहत 141 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा मद्ध निषेध के कांड में 81 अभियुक्त एवं हत्या के मामले में 3 एवं चोरी के मामले में 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है.

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत 5 जनवरी को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 67 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 674 लीटर शराब जब्त करते हुए शराब के मामले में 28 की गिरफ्तारी हुई है. वही हत्या के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक बुलेरो, 2 बाइक एवं 1 सायकिल जब्त किया गया है.

इसके अलावे 7 जनवरी को चलाये गए अभियान में 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 838 लीटर शराब जब्त किया गया है. शराब के धंधे में 53 एवं हत्या के मामले में 1 तथा 4 बाइक जब्त किया गया है.

Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने चकिया गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात को 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतजोरा बंगराघाट मुख्य मार्ग पर चकियां गांव के समीप एक मुर्गी फार्म के पीछे जमीन के गड्ढा खोदकर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है.

सूचना के आलोक में सोमवार देर रात प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं शराब को बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 180 एमएल का 300 डिब्बा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

इस मामले में चकियां गांव निवासी राजीव सिंह एवं कमलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Mashrakh : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उपर पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले व पथराव के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.

मशरक दक्षिणी मंडल भाजपा के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अर्थी जुलूस निकाल मशरक बाजार में भ्रमण करते हुए महाबीर मंदिर के पास एसएच- 90 एवं 73 मोड़ पर पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी हाय हाय के नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ममता सरकार भाजपा से घबरा गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता इस पत्थरबाजी का बदला जरूर लेगी. वो दिन दूर नही जब बंगाल में भी भगवा लहराएगा. कमल खिलेगा और अमन चैन और शांति का माहौल बंगाल में कायम होगा.