हड़ताली शिक्षकों को मिलेगा फरवरी माह का वेतन, निर्देश के साथ पत्र जारी
Patna: राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.
विदित हो कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं, वही माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षक 25 फरवरी से हरताल पर है. शिक्षकों द्वारा लगातार नियमित शिक्षकों की भांति राज्य कर्मी का दर्जा एवं हू ब हू सेवा शर्त की मांग की जा रही है.
नियोजित शिक्षकों की इस हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार ने नो वर्क नो पे के साथ-साथ जनवरी एवं फरवरी माह के वेतन के भुगतान पर भी रोक लगाई थी. लेकिन विगत कुछ दिनों पूर्व शिक्षकों को जनवरी माह के वेतन का भुगतान किया गया. वही मंगलवार को फरवरी माह के कार्य अवधि के वेतन के भुगतान को लेकर भी पत्र जारी कर दिया गया.