Garkha: रविवार को गरखा के सराय बॉक्स स्थित सन्त जोसेफ अकैडमी में वार्षिक महोत्सव सह सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण को आमंत्रित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मां सरस्वती वंदना को बहुत सराहा गया. इसके अलावें मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे गानों को बच्चों ने प्रस्तुत किया. इस गाने के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर अपने 1 वर्ष के उपलब्धियों से अभिभावको को अवगत कराया. जिसमें बताया गया कि विद्यालय के छात्रों ने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सीबीएसई वार्षिक परीक्षा में अनेक सफलताएं अर्जित की हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ विषय पर बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन एवं पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही बेहतर पैरेंटिंग के लिए कई बच्चों के माताओं को सम्मानित किया गया.

 

 

छपरा: किस्मत से पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलों में सोमवार को क्रिसमस उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में व प्ले स्कूलों में रंग बिरंगे क्रिसमस ट्री बनाया गया था. मौके पर विभिन्न स्कूलों में सांता कलॉज के साथ बच्चों ने भी खूब मस्ती की. शहर के विभिन्न स्कूल जिंगल बेल म्यूजिक से गूंजते रहे.

संत जोसेफ अकादमी में भी मना क्रिसमस:

शहर के संत जोसेफ अकादमी में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली. क्रिसमस से एक दिन पूर्व सोमवार को शहर के संत जोसेफ अकादमी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अवसर पर सैकड़ों बच्चों को सन्ता ने उपहार भी दिए. कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षक भी सांता के साथ मस्ती करते हुए नज़र आये. क्रिसमस महोत्सव के दौरान बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. कार्यक्रम में निदेशक देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को सांता से बहुत कुछ सीखने को कहा. 

बचपन प्ले स्कूल में मना क्रिसमस का त्योहार

वहीं शहर के बचपन प्ले स्कूल में भी क्रिसमस से पूर्व बच्चे खूब मस्ती करते दिखे. इस अवसर पर विद्यालय में साज सज्जा किया गया था. साथ ही इस मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों के माता पिता ने भी स्कूल में पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पे शिक्षकों ने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया.

Chhapra: छपरा के सराय बॉक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह को लन्दन की यूनिवर्सिटी बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है. रविवार राजधानी नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित हुए कॉन्वोकेशन सेरेमनी में देव कुमार सिंह को डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से नवाजा गया.

छपरा के सराय बॉक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने सारण मे शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से उत्कृष्ट योगदान दिया है. डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद का स्कूल में शिक्षकों ने उन्हें बधाइयां दी.