Parsa: जिले के परसा में शुक्रवार को होंडा के नये शोरूम ‘नंदलाल होंडा’का उद्घाटन किया गया. सैदपुर परसा में स्थित इस बाइक के शोरुम का उद्घाटन पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जदयू नेता संतोष कुमार महतो व पूर्व विधायक मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

शोरूम के मालिक व जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बताया कि होंडा के शोरुम खुलने के बाद आप लोग गांव से भी बाइक खरीद सकते हैं.

इस दौरान जदयु अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण पंडित ने पहली मोटरसाइकिल खरीदी. इस मौके पर छोटी लाल राय सिपाही महतो के साथ अन्य लोग तथा कई ग्रामीण मौजूद थे.

Chapra: त्योहारों के आते ही शहर के बाज़ार भी गुलजार हो गये हैं. ऐसे में सोमवार को शहर के सलेमपुर में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन किया गया. “Saran Faishon Zone” के नाम से खुले इस शो रूम में कई नये ब्रांड के कपड़े आसानी से मिल जायेंगे. इन ब्रांडो में मुख्य रूप से “Indian Terrain”, “Levi’s” आदि उपलब्ध हैं.

“Saran Faishon Zone” के ओनर नेहाल अहमद ने बताया कि अपने शहर में ब्रांडेड कपड़े बेचने वाली दुकानें बहुत ही सीमित है. ऐसे में लोगों को अब अपने मनपसंद ब्रांड के कपड़े खरीदने को शहर से बाहर नही जाना पड़ेगा.