जानिए दांतों को कैसे रखना है मजबूत, रोटरी ने लगाया दन्त जांच शिविर
Chhapra :रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मछली बाजार साढ़ा रोड में दन्त जांच शिविर लगाया गया.


वहीं शिविर में डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया कि दाँत की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू,सिगरेट,गुटका,कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है.
