Chhapra :रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मछली बाजार साढ़ा रोड में दन्त जांच शिविर लगाया गया.

शिविर का उद्घाटन करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि गरीबों के लिए क्लब द्वारा निरंतर सेवा भाव से शिविर लगा कर कार्य किया जाता रहा हैं जो सराहनीय हैं. जिन गरीबों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पाता हैं उनका समुचित इलाज क्लब के माध्यम से हो रहा हैं ये बहुत बड़ी बात हैं. इस अवसर पर श्री सिग्रीवाल ने निःशुल्क दवा का वितरण भी किया.
नि:शुल्क दाँत जाँच शिविर के संयोजक सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 122 रोगियों का नि:शुल्क जाँच किया गया हैं तथा उन्हें निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया.

वहीं शिविर में डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया कि दाँत की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू,सिगरेट,गुटका,कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है. इस अवसर पर रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, माँझी विधान सभा के युवा समाजसेवी अमरजीत सिंह, डाॅक्टर सतीश चन्द्र, महेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, अजय कुमार,राकेश कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पुराने पेंशनधारियों जिन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है, उनका पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 5 से 14 जनवरी एवं फिर 27 जनवरी से 17 फरवरी तक विशेष अभियान (शिविर) लगाकर निष्पादन करने का निदेश जिला पदाधिकारी शहरिहर प्रसाद ने दिया है.

उन्होंने वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि शिविर का प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे.

बिचौलियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि पेंशन राशि निकासी के संबंध मे सतत अनुश्रवण रखा जाय और औचक जांच कराकर बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय.

छूटे हुए/भुगतान नहीं मिल रहे पुराने पेंशनधारियों के लिए प्रखंड स्तर पर दिनांक 05.01.18 से 14.01.18 तक शिविर का आयोजन कराने का निदेश दिया. उनके द्वारा प्रत्येक प्रखंड में उक्त अवधि के लिए पंचायत/पंचायत समूहवार रोस्टर निर्धारित कर प्रचार-प्रसार कर मामलों का निष्पादन कराने का निदेश दिया. आवश्यकतानुसार 27.01.18 से 17.02.18 तक शिविर चलाकर कार्य सम्पादन करने का भी निदेश दिया है.

आधार पंजीयन हेतु लगे काउंटर
उनके द्वारा शिविर में आधार पंजीकरण हेतु अधिकृत आधार एजेंसी का एक काउण्टर लगाने का भी निदेश दिया ताकि आवश्यकतानुसार आधार कार्ड बनाया जा सकें अथवा उसमें संशोधन किया जा सकें. शिविर में बैंक खाता खोलने हेतु काउण्टर की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया है. भुगतान नहीं मिल रहे पुराने पेंशनधारियों को प्रमाणक के साथ यथा पेंशन पासबूक, बैंक खाता पासबूक, आधार कार्ड अथवा अन्य कोई परिचय पत्र के आधार पर जिसमें नाम एवं बैंक खाता स्पष्ट अंकित हो एवं उसे ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया. जिनके पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता नहीं हो उन्हें शिविर में जाकर आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक खाता खुलवान का निदेश दिया.

उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि ई-लाभार्थी पोर्टल में पेंशनधारी का नाम, बैंक खाता एवं आधार में नाम समान हो, अन्यथा ई-लाभार्थी पोर्टल में नाम दर्ज होने पर भी उनके खाता में राशि जमा नहीं हो पायेगा. अतः शिविर में नामों के अंतर को दूर कर एवं उन्हें सुधार करने का निदेश दिया. यदि कोई 80 वर्ष से कम उम्र के पेंशनधारी वृ़द्धावस्था पेंशन के साथ-साथ अन्य पेंशन यथा विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन के लिए योग्य हो, उनको वृ़द्धावस्था पेंशन के स्थान पर विधवा/दिव्यांगता पेंशन में दर्ज किया जाय. कोई पेंशनधारी भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनो की पेंशन योजना के लिए योग्य हो, तो उन्हें भारत सरकार की पेंशन योजना के तहत दर्ज किया जाय. 80 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के पेंशनधारियों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत ही दर्ज करने का निदेश दिया ताकि पेंशनधारी को अधिक से अधिक पेंशन मिल सकें.

उन्होंने शिविर में प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था रखने का भी निदेश दिया.

 

छपरा: आगामी 13 अप्रैल को राजेन्द्र स्टेडियम में भारत सरकार के एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 में चयनित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शिविर में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी उपस्थित रहेंगे. दिव्यांगजनो एवं उनके अभिभावक की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनिुयक्ति की गयी है, जो हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे.

आयोजन की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, मोबाईल नं0 9431818362 एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार मोबाईल नं0 9431210855 को दी गयी है. जिन्हें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना उनके मोबाईल नं0 पर दिया जा सकता है.

दिव्यांगजनो को लाने वाले वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर काॅलेज छपरा के परिसर में की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, छपरा को पीने का शुद्ध जल एवं सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: छपरा के नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बंधित जाँच हेतु रोटरी क्लब छपरा ने सार्थक पहल की है. रोटरी क्लब ने पटना के प्रतिष्ठित उदयन अस्पताल के साथ मिलकर आगामी सात फ़रवरी को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन विद्यालय के परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है. रोटरी क्लब छपरा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर के सन्दर्भ में बताया कि पटना के उदयन अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ. नीरज कुमार और उनकीं टीम तथा छपरा के चिकित्सक एवं क्लब के मेम्बर डॉ बीके सिन्हा, डॉ दीपा सहाय, डॉ. आर के एन सहाय, डॉ शैलेन्द्र सिंह और डॉ देवांशु गौतम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क जाँच की जाएगी.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सात फ़रवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. जिसका उद्घाटन छपरा सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार करेंगे.

टीवी सम्बंधित रोगों का होगा मुफ्त इलाज
सदर अस्पताल के डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान ही टीवी रोगों के मरीजों का स्क्रीनिंग एवं cough जाँच किया जायेगा. टीवी रोग पाए जाने पर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी क्लब छपरा की सचिव आशा शरण, अध्यक्ष शाहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच के वर्मा, सुशिल शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेश मिश्र, रोटरी हेल्थ केयर कमिटी के चेयरमैन डॉ बीके सिन्हा, डॉ एम के सिन्हा उपस्थित रहे. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य जाँच लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

आगामी 7 फरवरी को #Rotary छपरा के तत्वावधान में पटना के उदयन हॉस्पिटल के सहयोग से Mega Health Checkup Camp का आयोजन किया जायेगा. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए www.chhapratoday.com पर Log in करें

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

* सात फरवरी को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

* स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन स्कूल में लगेगा शिविर
* टीवी सम्बंधित रोगों का भी होगा इलाज
* समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक