Patna: राज्य में चल रही नियोजित माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करने की पहल हुई है. सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने पत्र जारी करते हुए राज्य में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को कोरोना वायरस को लेकर समाप्त करने का पत्र माध्यमिक शिक्षक संघ एवं संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को जारी किया गया.

जारी पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर शिक्षको की मांगों पर वार्ता स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों पर की गई निलंबन एवं बर्खास्तगी को वापस लिया जाएगा. साथ ही साथ हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान का सामंजन के बाद किया जाएगा.

इसके बाद दोनों संघो के अध्यक्ष ने आपसी सहमति के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 25वे दिन भी हड़ताल जारी है. शिक्षको द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक सहित जिले के 20 प्रखंड के बीआरसी केंद्रों पर धरना देते हुए अपनी 7 सूत्री मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की.

नगरपालिका चौक पर धरने के संबोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने कहा कि होली जैसे त्यौहार में शिक्षको की होली फीकी कर सरकार होली खेल रगों है. शिक्षको के साथ सरकार का यह वर्ताव याद रहेगा. उन्होंने कहा कि इस होली पर सभी शिक्षको ने प्रण लिया है कि शिक्षक सरकार की दिवाली भी फीकी कर देंगे. शिक्षक का परिवार, शिक्षक के बच्चें, शिक्षक के माता पिता की होली सुनी करने वाले दमन कुमार अब अपनी जाने की तैयारी शुरू कर दें. श्री सिंह ने कहा कि हमने होली के पूर्व समय रहते सरकार को वार्ता करने की बात कही थी लेकिन हठधर्मी सरकार अपने हठ पर टिकी रही. समय आ गया है जिले के सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ नही होगी इसका हम ऐलान करते है. जिले के सभी 20 प्रखंड में प्रश्न उत्तर पुस्तिका का उठाव नही होगा. सभी बीआरसी में तालाबंदी की जाएगी.उन्होंने सभी नियमित शिक्षको से करबद्ध प्रार्थना किया कि हड़ताल पर शिक्षक 25 दिनों से डटे है. आपके समर्थन की जरूरत है. आपका समर्थन सूबे के 4 लाख शिक्षको का भविष्य बना सकता है. सरकार की दमनकारी नीति माध्यमिक शिक्षको पर दिखी लेकिन वह टस से मस नही हुए. लड़ाई अब शिखर छू रही है इसको सहयोग की जरूरत है.इसके पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक वीरेश्वर कुमार सिंह की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

धरने के संचालन अरविंद राय और अध्यक्षता समरेंद्र बहादुर सिंह ने की. इस अवसर ओर कमलेश्वर यादव, सतीश सिंह, राजू सिंह, संतोष कुमार, सुनील सिंह, विजय कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष शिक्षक मौजूद थे.

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 17वे दिन भी जारी है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर शहर से लेकर गांव तक धरने पर बैठे है. बुधवार को नगरपालिका चौक पर प्राम्भिक शिक्षक धरने पर बैठकर सरकार से अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की.

धरने को सम्बोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की एकता से सरकार भयभीत है. सरकार शिक्षको पर मुकदमा करवा रही है. जिससे कि शिक्षक डर जाए और हड़ताल से हट जाए लेकिन शिक्षको की एकता को मैं सलाम करता हूँ.श्री सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक शिक्षक डटे रहेंगे. इसके अलावे सभा को संजय राय, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

 

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद विगत 26 फरवरी से आयोजित मूल्यांकन को लेकर शिक्षा विभाग सख़्त दिख रहा है.शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान नही करने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 42 शिक्षकों पर शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत करते हुए निलंबन और विभागीय करवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए जिला परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक जिन्होंने मूल्यांकन केंद्रों पर अपना योगदान नही दिया है वैसे शिक्षको की सूची उपलब्ध कराते हुए निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजी गई सूची, यहाँ देखें

 

Chhapra: मशाल जुलूस निकालकर उच्च विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. जिले के सभी उच्च विद्यालय में 25 फरवरी से पूर्ण तालाबंदी रहेगी और सभी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने कही.

नगरपालिका चौक पर निकली मशाल जुलूस के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी शिक्षक 25 फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे. जिसको लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार जबतक शिक्षको को नियमित शिक्षको की भांति सेवा शर्त एवं शिक्षको का दर्जा नही देगी तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा.

श्री सिंह का कहना है कि सरकार शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करें, साथ उनका शोषण करने बंद करे.जबतक सरकार घोषणा नही करती तबतक कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य मे हिस्सा नही लगा. बार बार शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को पत्र दिया, धरना प्रदर्शन किया लेकिन सरकार मौन रही, बाध्य होकर शिक्षक हड़ताल पर है और बिना नियमितीकरण के वह विद्यालयों में जाने वाले नही है.

मशाल जुलूस में मुख्य रूप सचिव राजाजी राजेश, विद्या सागर विद्यार्थी, संजय राय सहित सैकड़ों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक मौजूद थे.