प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त, नही मिला कोई लाभ
Patna: राज्य में चल रही नियोजित माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करने की पहल हुई है. सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने पत्र जारी करते हुए राज्य में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को कोरोना वायरस को लेकर समाप्त करने का पत्र माध्यमिक शिक्षक संघ एवं संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को जारी किया गया.
जारी पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर शिक्षको की मांगों पर वार्ता स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों पर की गई निलंबन एवं बर्खास्तगी को वापस लिया जाएगा. साथ ही साथ हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान का सामंजन के बाद किया जाएगा.
इसके बाद दोनों संघो के अध्यक्ष ने आपसी सहमति के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.




श्री सिंह ने कहा कि हमने होली के पूर्व समय रहते सरकार को वार्ता करने की बात कही थी लेकिन हठधर्मी सरकार अपने हठ पर टिकी रही. समय आ गया है जिले के सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ नही होगी इसका हम ऐलान करते है. जिले के सभी 20 प्रखंड में प्रश्न उत्तर पुस्तिका का उठाव नही होगा. सभी बीआरसी में तालाबंदी की जाएगी.
उन्होंने सभी नियमित शिक्षको से करबद्ध प्रार्थना किया कि हड़ताल पर शिक्षक 25 दिनों से डटे है. आपके समर्थन की जरूरत है. आपका समर्थन सूबे के 4 लाख शिक्षको का भविष्य बना सकता है. सरकार की दमनकारी नीति माध्यमिक शिक्षको पर दिखी लेकिन वह टस से मस नही हुए. लड़ाई अब शिखर छू रही है इसको सहयोग की जरूरत है.
इसके पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक वीरेश्वर कुमार सिंह की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.


श्री सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक शिक्षक डटे रहेंगे. इसके अलावे सभा को संजय राय, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.





