पटना: बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए पांच लोगों का चुनाव हो गया है. राज्यसभा के लिए राजद कोटे से डॉ मीसा भारती, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, जदयू कोटे से शरद यादव, आरसीपी सिंह, बीजेपी से गोपाल नारायण सिंह को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया गया.

बिहार में आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. लेकिन जरूरी उम्मीदवारों के ही मैदान में बचे रहने के कारण सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वही महाराष्ट्र के भी सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. बीजेपी से पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ विकास महात्मे, शिवसेना से संजय राउत, कांग्रेस से पी चिदंबरम, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. यहाँ आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 

अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जिम्मेवारी स्वीकारता हूं. शरद हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे.

बताते चले कि शरद यादव ने जेडीयू अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार का नाम सुझाया था. जिसके बाद यह तय माना जा रहा था की नीतीश कुमार ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे. 

जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद् की बैठक आयोजित की जाएगी. जहाँ देश भर से जदयू के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि जदयू में ‘एक पद एक व्यक्ति’ का ढोंग नहीं है. इससे पहले भी जार्ज फर्नांडिस और शरद यादव मंत्री रहते पार्टी के अध्यक्ष रह चुके है.    

आपको बता दें शरद यादव पिछले 10 साल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे इस बार उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार किया था.