सीओं के हस्तक्षेप से आपसी सहमति पर सुलझा विद्युत पोल विवाद
छपरा: सदर प्रखंड के डोरीगंज स्थित कोटवापट्टी रामपुर में विद्युत पोल को लेकर उत्पन्न विवाद आपसी समझौते से सुलझ गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक सुपरिटेंडेंट के.एन. झा, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के साथ गांव का दौरा कर लोगों से बात चीत की गई.
उन्होंने बताया कि आरा के तरफ से आ रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंसन तार जाने को लेकर संबलपुर और सरतपुर के लोग आमने सामने थे.
विद्युत कार्य मे बाधा को लेकर दोनों पक्षों से बात की गई जिसपर संबलपुर की तरफ सेअशोक पांडे, रघुवर पांडे, सहित अन्य लोग शामिल हुए. वही सरतपुर के सतीश पांडे, भेली राय, राहुल पांडे सहित अन्य लोगो के बीच वार्ता हुई. संबलपुर के लोगों ने आरा छपरा पुल के बगल में अपनी जमीन पर विद्युत पोल लगाने पर अनापत्ति जाहिर की.