Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिले में 21 दिनों का Lockdown जारी है. इस लंबी अवधि में प्रतिदिन कमाकर खाने वालो के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. छपरा शहर में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जो रोजाना कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. ऐसे में सामर्थ्यवान लोगों ने इस Lockdown में उन परिवारों को ना सिर्फ अनाज उपलब्ध कराया जिससे कि वह परिवार जीवन को जी सकें बल्कि समाज को एक प्रेरणा दी कि सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने आसपास के लोगों की सेवा करें.

दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वालो के समक्ष जारी इस समस्या को लेकर शहर के प्रतिष्ठित श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रोपराइटर वरुण प्रकाश विगत 24 मार्च से ही अपने सहयोगियों के साथ गरीब, असहाय, कमज़ोर लोगों के घर घर जाकर चावल, दाल, सरसों, तेल, माचिस एवम अन्य जरूरी समानों का वितरण कर रहे है.छपरा टुडे से हुई बातचीत में वरुण प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश को 21 दिनों की लंबी अवधि के लिए Lockdown किया गया. इस लंबी अवधि में दैनिक मजदूरी करने वालो के समक्ष जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गयी. समाज के इस वर्ग की ख़ातिर कुछ सामर्थ्यवान लोगों से वार्ता हुई. सभी के सहयोग से 20 वे दिन भी गरीबों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है.

वरुण प्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन 400 लोगों के बीच जिला प्रशासन की उपस्थिति में राशन का वितरण शहर से लेकर सुदूर गांव तक किया जाता रहा है. जिससे कि विपदा की इस घड़ी में सभी सुरक्षित अपने घरों में रहकर अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर सकें.वरुण प्रकाश ने मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा में अपना बहुमूल्य समय एवं सहयोग दिया.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जन वितरण प्रणाली के दुकान कोरोना से उत्पन्न संकट की स्थिति में प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुला रखकर लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया जाय.

लॉक डाउन की अवधि में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टोकन के माध्यम से उपस्थित राशन
कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे. इस अवधि में दुकानों के आस-पास प्रॉपर हाईजीन एवं सैनिटेशन का ध्यान भी रखा जाएगा.

कोरोना वायरस फैलने से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय ’’क्या करें और क्या नहीं करे’’ संबंधी फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर सहज दृष्टिगोचर वाले स्थानों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया है ताकि लाभुक स्पष्ट रुप से देख सकें और उसका पालन कर सकें.

जिला एवं अनुमंडल स्तर पर खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण 06152-242444,

जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023,

मढ़ौरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06152-231108 एवं

सोनपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06158-221016 पर स्थापित किया गया है.

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी Lockdown में प्रतिदिन आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में वितरण किये जाने वालों स्थानों पर लोगों की भीड़ जुट जा रही है. सामग्री के दौरान कुव्यवस्था का आलम भी देखने को मिल रहा है जिससे कि सरकार द्वारा जारी Lockdown के निर्देश स्वतः उन जगहों पर समाप्त हो जा रहे है. ऐसे में पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने जन सेवा करने वालो को निर्देश दिया है.

पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा है कि जनता की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने Lockdown की घोषणा की है. जिनमे विशेष परिस्थिति में ही आमजनता को घर से बाहर निकलने की राहत दी गयी है. साथ ही इमरजेंसी सर्विसेज वालो की भी राहत दी गयी है.

Lockdown में जरूरतमंदों के बीच कई समाजसेवी संगठन एवं आम लोगों द्वारा भी जनसेवा कर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने ऐसे सभी लोगों से कहा कि अगर किसी तरह के खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है तो वह प्रशासन को उपलब्ध करा दे प्रशासन को सहयोग करें. जिससे कि प्रशासन उन्हें वितरित कर दे.

ऐसा देखा जा रहा है कि खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन नही हो पा रहा है. वितरण के दौरान भीड़ जुट जा रही है जिससे Lockdown के नियमों का पालन नही हो पा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन को सहयोग करें प्रशासन उन सामग्री को वितरित करेगा.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की गई है. एक एक दिन करके इस लॉक डाउन अवधि के 6 दिन पूरे भी हो गए. लेकिन यह लॉक डाउन उनके लिए एक गंभीर समस्या है जो रोज कमाकर अपने और परिवार का भरण पोषण करते है. आय के सभी श्रोत बंद है और सरकारी योजनाओं से भी उन्हें लाभ नही मिल रहा है.

शनिवार को ऐसे ही परिवारों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया. नगर निगम के वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में करीब 400 से अधिक परिवारों के बीच खाद्य सामग्री, बिस्किट, आलू के पैकेट का वितरण किया गया.

वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड के वैसे घरों को चिन्हित किया गया जो बेहद गरीब है. प्रतिदिन काम करके अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते है, जिनके पास राशन कार्ड नही है. इनको चिन्हित कर उनके बीच खाद्य सामग्री वितरण की योजना बनी. कुछ दोस्त ने मिलकर आर्थिक मदद की, कुछ दोस्तों ने समान का सहयोग किया. सभी के सहयोग से वार्ड के करीब 400 से अधिक परिवार के लिए आलू, बिस्किट, आटा, चावल का पैकेट बनाकर वितरण किया गया.

वार्ड पार्षद ने इस नेक कार्य मे सहयोग करने वाले शैलेन्द्र सेंगर, रितेश गुप्ता, मनोज कुमार, तरण जीत सिंह चावला, राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार, हरि प्रसाद, संतोष कुमार, विकास कुमार का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस आपदा की घड़ी में साथ देकर उन परिवारों किस सहायता की है.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.