Chhapra: शहर के स्थानीय बटुकेश्वर नाथ मंदिर में 5 दिवसीय कृष्ण झूलोनत्सव का समापन सोमवार को हुआ. इस अवसर पर बाल कलाकारों ने भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया. जिसके बाद रोटरी क्लब छपरा द्वारा बाल कलाकरों को मेंडल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर डॉ दिप्ति सहाय ने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रदर्शन देखकर मैं भावविभोर हो रही हूं. बच्चों के चहरे पर मुस्कान बनी रहे. इसके लिये रोटरी क्लब कई क्षेत्रों मे कार्य करता रहेगा.

वहीं पूर्व गवर्नर डॉक्टर राकेश प्रसाद ने कहा कि यवाओं के लिए भी रोटरी कार्य करती है. रोटरी यूथ मंथ का आयोजन कर उनकी कैरियर काँसेलिंग करती है.

इस दौरान बिहार और झारखंड के पूर्व गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद, रोटरी छपरा की अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय, सुधांशु शर्मा तथा मधुरंजन सिन्हा ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा का पूजा एवं अर्चना की.

इस अवसर पर रोटेरियन शहज़ाद आलम, रोटेरियन सुशील शर्मा, रोटेरियन ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, सचिव पुनितेश्वर, रोटेरियन करुणा सिन्हा, रोटेरियन विणा शरण, सावित्री शर्मा, रोटेरिन अर्चना रस्तोगी सभी ने बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन की सराहना की.

 

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा द्वारा शिशु पार्क में टहलने आय लोगों के रक्त चाप तथा रक्त में शर्करा की जांच कराई गई. मंगलवार की सुबह पार्क में टहल रहे लोगों के लिए यह जांच शिविर लगाए गयी थी. इस दौरान लगभग 100 लोगों के रक्तचाप व रक्त में शर्करा की जांच कराई गई.


इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डाॅ दीप्ति सहाय ने कहा कि आज कल के जीवन शैली में इन दोनों का असमान्य होना बहुत आम बात हो गई है. समय के अभाव में लोग जांच नहीं करा पाते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन रोटरी क्लब छपरा द्वारा समय समय पर कराया जायेगा
क्लब के सचिव रोटेरियन पुनीतेश्वर ने बताया कि इस शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच की गई. रोटरी मंडल 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने लोगों के रक्त में शर्करा की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की तथा लोगों को नियमित भ्रमण ,व्यायाम तथा योग करने की सलाह दी.
शिविर में डॉ सुनील तथा डॉ रश्मि मिश्रा ने जांच के पश्चात निरोग रहने के लिए आवश्यक सलाह भी दिया.इस शिविर के आयोजन में पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ सरोज वर्मा ने काफी योगदान दिया.