Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने शनिवार को स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पूर्वी माला छपरा में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर लगाया. इस शिविर में विद्यालय के 72 बच्चों के आँखों की जाँच की गई.

जिसमें डॉ विश्वजीत के नेतृत्व में पटना से आई तीन सदस्यों की टीम ने बच्चों के आँख का परीक्षण किया. जांच में बच्चों के आंखों से पानी निकलना,उनकी आँखों मे कीचड़ होना, आँखों मे खूजली होना ये सब पाया गया. डॉक्टर विश्वजीत ने सदस्यों एवं स्कूल प्रशासन को बताया कि ये सब अब आम बातें हो गई है, जिसका मुख्य कारण कुपोषण है.

इस मौके पर अध्यक्ष डॉ दिप्ति सहाय ने बच्चों को हरी साग और सब्जियों को अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा सम्मलित करने को कहा. पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने कहा कि आप बच्चों को सुबह शाम मैदान में खूब खेलना चाहिए. सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि क्लब की ओर से लगभग सभी विद्यालयों में समय समय पर नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा और जरूरत मंद बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इस अवसर पर रोटेरियन डॉक्टर कन्हैया वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन डॉक्टर शहज़ाद आलम, रोटरी पटना मिड टाउन के सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन रामचंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

Chhapra: रविवार को रोटरी क्लब छपरा के नए सत्र 2018-19 की शुरुआत हुई. इस अवसर पर क्लब ने शहर के स्थानीय होली क्रास स्कूल में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर अजीत मसीह ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.


क्लब के सचिव रो . पुनीतेश्वर ने बताया कि वातावरण में प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब छपरा ने अपने नए सत्र की शुरआत वृक्षारोपण से किया है. उन्होंने बताया कि डिस्टृक्ट 3250 के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा के आहवान पर क्लब ने अधिक से अधिक विक्षारोपण करने का निर्णय लिया है. आज के इस कार्यक्रम में अनेक पौधे लगाए गए है.
वृक्षारोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रो.डा.दीप्ति सहाय के देख देख में हुआ. रोटरी क्लब की ओर से पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.राकेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रो.डा.सुरेश प्रसाद, रो.जी़नत ज़रीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, रो.अमरेश मिश्रा, रो.शहज़ाद आलम, रो.मदन मोहन माहेश्वरी,रो.अमरेन्द्र सिंह, रो सुनील शर्मा, पाल इस्माइल के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक विजय सिन्हा एवम इनर व्हील क्लब आशियाना पटना की सदस्य मुक्ति सिन्हा उपस्थित रहे.

 

 

Chhapra: पोलियो उन्मूलन में भारत मे रोटरी ने बेहतरीन कार्य किये है. रोटरी सदैव से समाज सेवा में अग्रणी रहा है. रोटरी क्लब सबसे विश्वसनीय सामाजिक संस्था है. उक्त बातें रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार ने कही.

देखे VIDEO

उन्होंने कहा कि क्लब के कार्यों को रोटरी छपरा बेहतरीन ढंग से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की. रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी के बाहर के लोगों से भी जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शरण, डॉ सरोज वर्मा, डॉ एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के सत्र 2016-17 के प्रथम दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ प्रारम्भ किया गया. रोटरी सारण के सदस्यों द्वारा अजय कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेडियम की साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण में अमरूद, महोगनी, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए. 

पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.
पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डा० सी. एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्रकान्त द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, गोविन्द अग्रवाल, मो०चाँद, अजय गुप्ता, बासुकी, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, मो० तमीम, राकेश कुमार आदि ने स्वच्छ अभियान तथा वृक्षारोपण में सहयोग किया. rotary

वही दूसरी ओर रोटरी क्लब छपरा के नये सत्र 2016-17  का आरंभ स्वच्छता अभियान से हुआ. जिसके अंतर्गत रामराज्य चौक से लेकर मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रो. राकेश प्रसाद, प्रो एच.के वर्मा, डॉ सहनावाज़ आलम, सतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अमर प्रकाश, सुनील शर्मा, जीनत मसीह सहित क्लब ले सभी सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के जागरूकता हेतु शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अभियान का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह रैली मारूति मानस मंदिर से प्रारंभ हो कर थानाचौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौनाचौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए पुन: मारूति मानस मंदिर पहुंची.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि साईकिल रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते भ्रुण हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के प्रति लोगों के जागरूक किया गया.

इस साईकिल रैली के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओंगें तो बहू कहाँ से लाओगे, बेटी भार नहीं, है अधिकार, जीवन है उसका अधिकार, शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार, बेटी है तो कल है, हर जंग में मुँह की खाओंगे अगर आज बेटी को ना अपनाओंगे, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार, इन्द्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग का जैसे स्लोगन का प्रचार किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, मो०फहीम अहमद, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल,  संस्कार जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल कुमार, मोहित पाण्डेय, असगर अली, रवि रंजन, आयुष राज, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

छपरा: विश्व रोट्रेक्ट दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण तथा रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रकृति को बचाने के लिए साईकिल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

साईकिल दौड़ को पार्टनर इन सर्विस के सहायक मंडलाध्यक्ष राजेश फैशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया .

साईकिल रैली कटहरी बाग से प्रारंभ हो कर करीमचक, साहेबगंज, थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर, मौनाचौक, गाँधी चौक होते हुए पुन: कटहरी बाग पंहुची.

कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण से सम्बन्धित स्लोगन जैसे प्रदुषण हटाएं पर्यावरण बचाएं, प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया गया.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी,पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०चाँद, मो०रिजवान,रोटरी सारण के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव डाॅ० मदन प्रसाद, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, डॉक्टर शंभू कुमार, अजय प्रसाद, राकेश कुमार, पारस नाथ श्रीवास्तव अधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.