Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181/08182 टाटानगर-थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व से 27 सितम्बर 2021 तक चलायी जा रही 08181 टाटानगर-थावे पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर 2021 तक टाटानगर से तथा पूर्व से 29 सितम्बर, 2021 तक चलायी जा रही 08182 थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी 02 जनवरी, 2022 तक थावे से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलेगी.

Chhapra: रंगों का त्यौहार होली मंगलवार को छिटपुट घटनाओ के साथ संपन्न हो चुका है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर होली मनाने आये परदेशियों का जाना भी शुरू हो चुका है. बुधवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली गाडियों में खड़े होने तक कि जगह नही दिख रही थी. वही सड़कों पर भी छोटी गाड़ियों की संख्या भी अधिक दिख रही थी.

जीविकोपार्जन के लिए देश के विभिन्न राज्यो में जाकर नौकरी करने वाले लोगों का हुजूम छपरा जंक्शन पर दिख रहा है. जक्शन से दोनों ही दिशाओं में जाने वाले लगभग सभी ट्रेन पूर्व से ही यात्रियों से भड़ी पड़ी है. इसके बावजूद भी लोग उसमें बैठ रहे है.

होली पर लगभग सभी अपने घर आते है. परिवार से मिलना और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाना समरसता का त्यौहार है. जिससे कोई अछूत नही रहना चाहता. होली के बाद अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए जिन्होंने पूर्व में ही अपना टिकट कटा लिया है उन्हें कोई परेशानी नही है लेकिन जिनका टिकट कन्फर्म नही हो पाया है वह टिकट को टकटकी लगाए बैठे है. हालांकि वैसे यात्रियों की संख्या भी अधिक है जिन्होंने अभी टिकट लिया ही नही है. जिसका समाधान करीब 30 मार्च तक नही दिख रहा है.बहरहाल दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस एक विकल्प साबित हो रहा है. लेकिन उसमें भी पूर्व आरक्षण के कारण एक से दो दिनों का समय लगने वाला है.