Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 छपरा शहर के बीचो बीच गुजरती है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के गुदरी मोड़ से ब्रह्मपुर पुल तक जर्जर एवं जानलेवा सड़क तथा सड़क पर उड़ती धूल से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सड़क के दोनों किनारे रहने वाले लोगों को धूल-प्रदूषण से रोज दो चार होना पड़ता है. NH 19 स्थित श्यामचक से ब्रह्मपुर पुल तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. आए दिन छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इस कारण यहां दिन में जाम भी लगा रहता है.

इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सड़क खराब होने से सड़क किनारे रहने वाले लोग और दुकानदारों को धूल से दो चार होना पड़ता है. जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए लोगों ने कहा है कि इसका समाधान निकालें तथा NH 19 एवम NH 101 को मिलाने वाले लिंक रोड पर भारी वाहनों के परिचालन से लिंक रोड भी जर्जर हो चुकी है. जिस पर पैदल चलने लायक भी नहीं है.

 

File Photo  

छपरा: छपरा-हाजीपुर NH-19 बाढ़ के कारण कई जगहों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. डोरीगंज, अवतारनगर, ब्रम्हपुर, इनई तथा रिविलगंज के पास सड़कों पर 4 से 5 फिट पानी जमा हो जाने से NH कई जगह टूट गया है. हालांकि सड़कों का कितना नुकसान हुआ है ये तो पूरी तरह से बाढ़ का पानी हटने के बाद ही पता लग सकेगा पर टूटे हुए सड़कों की मरम्मती को लेकर अभी से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़े: आशियाने को बाढ़ ने किया बर्बाद, मकान धराशायी

NH-19 के रूप में अधिसूचित यह सड़क नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया(NHI)के जिम्मे है पर हालिया अपडेट के मुताबिक जिस कम्पनी को एनएच पर फोरलेन निर्माण का जिम्मा दिया गया है उसकी रुचि अब इसके निर्माण में नहीं है और अभी तक इसके मरम्मत की जिम्मेवारी भी तय नही की गई है.

जानकार बताते हैं कि विभागीय उदासीनता के कारण ही अबतक फोरलेन का निर्माण पूरी तरह संभव नहीं हो सका है. बाढ़ के बाद सड़क के टूटे हुए हिस्सों की मरम्मती को लेकर असमंजस की स्थिति कायम है.

Prabhat Kiran Himanshu/Kabir Ahmad