Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नया राशन कार्ड बनवाने हेतु एक प्रपत्र तैयार कर अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया गया है. यह सरासर गलत है. इस तरह का कोई भी प्रपत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के उपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सारण जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है.

इसे भी पढे: Lockdown में लोग आजमा रहे है Innovative Ideas

इसे भी पढे:  लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

वर्तमान में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में नये राशन कार्ड बनवाने हेतु वैसे आवेदन पत्र जिन्हें अनुमण्डल अथवा प्रख्ांड कार्यालय पर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त कर लिया गया है, उनकी जांच कर के ही सुयोग्य श्रेणी के पात्र परिवारों को राशन कार्ड अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण सम्प्रति आरटीपीएस काउंटर बन्द हैं अतः अभी किसी भी प्रकार का नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र प्रखण्ड, अनुमण्डल अथवा जिला स्तर पर प्राप्त नहीं किया जा रहा है. विभाग से इस संबंध निर्देश प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Chhapra: मंगलवार को ज़िला एनआईसी में राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सारण ज़िले के सभी प्रखण्ड़, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर कुल 5213 राशन कार्ड बांटे गए.  इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में महिला लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया.

ये राशन कार्ड लाभुकों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निर्गत नये राशन कार्ड एवं लक्षित जन वितरण प्रणाली के नयी अनुज्ञप्ति का वितरण कार्यक्रम के तहत बांटे गए.

इससे पूर्व 34 जिला आपूर्ति श्रृँखला प्रबंधन केन्द्रों के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना स्थित ‘संवाद’ कक्ष में सम्पन्न हुआ.

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिला एनआईसी में विडियों कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सम्बोधन को लाभुकों को भी सुनवाने की व्यवस्था की गयी.