पटना: पटना के गांधी मैदान पर रविवार को होने वाली आरजेडी की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में मायावती के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आने से मना किया है. पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आ पाएंगी.

उनकी जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सी.पी जोशी रैली में शामिल होंगे. हालांकि, राहुल के रैली में आने पर असमंजस बना हुआ है. वहीं, मायावती की जगह सतीश मिश्रा रैली में शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हिस्सा ले रहे हैं.

पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बीजेपी कार्यालय में मौजूद लोगों के अनुसार राजद के लोगों ने एकाएक पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये.

इस मामले में भाजपा नेताओं ने डीजीपी पी के ठाकुर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के निर्देश पर सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर, और शराब की खाली बोतलों से हिंसात्मक हमला किया. जिसमे भाजपा के आधे दर्जन कार्यकर्त्ता घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो लालू परिवार की एक हज़ार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है, उससे बौखला कर राजद के लोगों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है.

उन्होंने कहा कि जब लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगल राज में लालू के गुंडे नहीं डरा सके तो अब क्या डरना है.

राजगीर:राष्ट्रीय जनता दल के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुई. इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्ष को एक करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिस दिन हमलोग एक हो गए उस दिन बीजेपी वाले कहां चले जाएंगे पता नहीं चलेगा.

यहाँ देखे लालू यादव का भाषण 

राजद का यह प्रशिक्षण शिविर चार मई तक चलेगा. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित पार्टी के तमाम नेता शामिल हो रहे है.

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 43 सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण करने वालों में नए पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के कपिल सिब्बल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, मशहूर वकील राम जेठमलानी (राजद), पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस की अंबिका सोनी, सपा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा, मनोनीत संभाजी साहू छत्रपति, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश से सपा नेता अमर सिंह, सुरेंद्र सिंह नागर, विश्वंभर प्रसाद निषाद, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, चौधरी सुखराम सिंह यादव, भाजपा के शिवप्रकाश शुक्ल, बसपा के अशोक सिद्धार्थ, उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, छत्तीसगढ़ से बीजेपी के रामविचार नेता, कांग्रेस की छाया वर्मा, झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार, मध्य प्रदेश से अनिल माधव दवे, कांग्रेस के विवेक के तनखा, महाराष्ट्र से पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, बीजेपी के विकास महात्मे, विनय सहस्त्रबुद्धे, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत, उडीसा से प्रसन्ना आचार्य, विष्णु चरण दास, एन भास्कर राव, पंजाब से बलविंदर सिंह भुंडर (शिअद), कांग्रेस की अंबिका सोनी, राजस्थान से शपथ लेने में हषर्वर्घन सिंह डुंगरपुर, ओमप्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा, तमिलनाडु से आर एस भारती, टी के एस इलानगोवन, आंध्र प्रदेश से तेदेपा के टी जी वेंकटेश ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. सभापति हामिद अंसारी ने शपथ लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सदस्य उल्लेखनीय योगदान देंगे.

सदस्यों द्वारा शपथ लिए जाने के दौरान मनोनीत सदस्य और मशहूर बाक्सर मैरीकोम भी सदन में मौजूद थीं. इस दौरान शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों के परिवारों के सदस्य, मित्र और शुभचिंतकों से विभिन्न दर्शक दीर्घाएं और विशिष्ट दीर्घाएं भरी हुयी थीं.