Chhapra: मौसम में आये बदलाव के कारण विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. सूबे के आधे से अधिक जिलों में बारिश जारी है. कही छिटपुट तो कही तेज बारिश ने एक बार फिर लोगो को ठंड का अहसास कराया वही फसलों के लिए यह बदलाव हानिकारक साबित हो रहा है.

मौसम विभाग ने 13, 14 व 15 मार्च को भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. कई जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर व सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है.

छपरा: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. रविवार दोपहर झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है और मौसम सुहाना हो गया है.

लगातार कई घंटों हुए बारिश से लोगों को मानसून के आगमन का अहसास हुआ. जिले के अन्य भागों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर प्रखण्डों में बारिश हुई है.

जानकार इसे मानसून के पहले होने वाली बारिश बता रहे है. बिहार में मानसून के 18 तारीख तक पहुँचने की सम्भावना व्यक्त की गयी है.