Chhapra: मैट्रिक परीक्षा के दौरान छपरा में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. छपरा शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक ही दिन एक ही समय पर CBSE और बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट ने सूझबूझ से दोनों बोर्ड परीक्षा बिना किसी परेशानी के आयोजित करा ली गई. 20 फरवरी को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर था वही CBSE 10th का IT का पेपर था.

सुबह से ही बिहार बोर्ड और CBSE के दसवीं के परीक्षार्थी CPS पहुंचने लगे. एक दूसरे को देख परीक्षार्थियों को पहले कुछ समझ नहीं आया फिर बाद में उन्हें जानकारी दी गई. इस दौरान बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों की तादाद ज्यादा थी. लेकिन स्कूल प्रशासन के बेहतर मैनेजमेंट के कारण दोनों बोर्ड की परीक्षाएं आसानी से हो गई.

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बायीं ओर के बिल्डिंग में परीक्षा ली गई. वही दायीं और स्थित बिल्डिंग में CBSE के बच्चों ने परीक्षा दी. छुट्टी हुई तो दोनों परीक्षार्थी एक साथ बाहर निकलते नजर आए.

हालांकि परीक्षाएं बिल्कुल शांति वातावरण में पूर्ण हुई. स्कूल के निदेशक ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि की दोनों बोर्ड की परीक्षाएं एक ही दिन एक ही सेंटर पर हैं.

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में मैथ के पेपर के दौरान एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गई. जिससे वह बेसुध हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह परीक्षार्थी शहर के शक्ति नगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अपनी परीक्षा दे रहा था. सेंटर के एक स्टाफ ने बताया कि उसे पहले से ही बुखार था. पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. परीक्षार्थी की तबीयत खराब होते देख परीक्षा केंद्र पर मौजूद जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य कर्मीमियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी मैट्रिक का वह परीक्षार्थी पटना के गायघाट निवासी किशोर कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है. आइपीएस परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर मेडिकल कोई टीम नहीं है. जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेडिकल टीम रहना जरूरी है.

  

Chhapra:मैट्रीक  प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटी को 4 से आठ जनवरी तक ऑनलाइन सुधार कराया जा सकता है. यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा के लिए ही है. सैद्धांतिक परीक्षा के लिए बोर्ड अलग से प्रवेश पत्र जारी करेगा.

मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को बुधवार से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा रहा है. बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर संबंधित स्कूलों के एचएम हस्ताक्षर, मुहर के बाद परीक्षार्थी को बांटेंगे.

बताते चलें कि इस बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए अनुमंडलवार बनाए गये डेढ़ दर्जन केन्द्रों पर 22 से 24 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जाएगी.

साथ ही साथ इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी 11 जनवरी से शुरू होनी है. ऐसे में जन छात्रों ने 22 से 26 दिसंबर के बीच विलंब शुल्क के साथ भरा है. उनका भी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.