छपरा: बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले छपरा नगर निगम कर्मचारी संघ के सफाई कर्मी दोबारा से अनिश्चितकालीन पर चले गए हैं. यह कर्मी कई महीनों से छपरा नगर निगम से मानदेय बढ़ाने व पिछले 3 महीने से बकाये वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं. इन कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद शहर में एक बार फिर से विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है. साथ ही साथ बुधवार को नगर निगम कार्यालय में भी टाला लटका रहा और सभी कार्य ठप हो गए.

त्योहारों में शहर में बढ़ेगी गंदगी:

नवरात्रि की शुरआत होते ही नगर निगम कर्मचारी संघ के हड़ताल पर चले जाने से शहर में नालों की सफाई, वार्डों में कचड़े का उठाव का कार्य लगभग ठप्प हो गया है. जिससे कुछ दिनों शहर में गन्दगी भी बढ़ने की आशंका है. त्योहारों के मौसम में कर्मियों के हड़ताल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बीते 8 अक्टूबर को निगम स्टैंडिंग कमिटी की बैठक के दौरान नवरात्रि में शहर में विशेष सफाई को लेकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा द्वारा विशेष नीति बनाई गई थी. जो अब बेअसर साबित हो रहा है.

ये हैं मांगे:

गौरतलब है कि बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के क्षेत्रीय मंत्री सियाराम सिंह के निर्देश पर कर्मियों ने यह अनिश्चित हड़ताल की है. सियाराम सिंह ने बताया कि निगम ने विभिन्न कर्मियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. जिससे अब सभी सफाई कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

इससे पूर्व पिछले माह में निगम सफाईकर्मी महासंघ के आह्वाहन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. लेकिन 2 दिन बाद मेहर प्रिया सिंह के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया था. महासंघ के क्षेत्रीय मंत्री सियाराम सिंह का कहना है कि उन्होंने निगम से 42 सफाईकर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान की मांग की थी. लेकिन 3 महीने का बकाया वेतन अभी तक निगम द्वारा भुगतान नहीं किया जा सका है. साथ ही साथ दैनिक मजदूरों को जूता, कपड़े तथा सफाई उपकरण भी नहीं दिए गए हैं. जिससे कर्मी खुद के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर कार्य करते हैं. निगम ने अभी तक इन्हें न तो कपड़े उपलब्ध कराय है और ना ही कोई उपकरण.

सियाराम सिंह ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि निगम में कई महीनों से अनुकम्पा पर बहाली लंबित है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए भी सातवां वेतन लागू होना चाहिए जो अब तक लंबित है. साथ ही साथ उन्होंने निगम पर आरोप लगाया कि नगर निगम में पेंशन धारियों को 5 वर्ष बाद पारिवारिक पेंशन बंद कर दिया जाता है. 10 वर्ष बाद उनके भी पेंशन बंद कर दिए जाते हैं जबकि आसपास के नगर में निगम आजीवन पेंशन मिलने का प्रावधान है.

क्या बोलीं मेयर:
सफाई कर्मियों को वापस काम पर बुलाने की कोशिश की जा रही है. बकाये वेतन भी कल तक भुगतान कर दिए जाएंगे. मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर भी बोर्ड में फैसला पास कराया जाएगा. सफाई उपकरण व सफाई के लिए ड्रेस जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अन्य मांगे विभाग से ही पूरी की जा सकती हैं.

Chhapra:छपरा नगर निगम बोर्ड द्वारा गुरुवार को  2017- 18 और 2018 19 का बजट पेश किया गया. इस दौरान 18-19 में होने वाले अनुमानित आय के तहत बजट पेश किया गया. इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारी और सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बजट में बोर्ड द्वरा बताया गया कि वर्ष 2018-19 में नगर निगम को अनुमानित 159.32 करोड़ आय होगा. जिसमें 157. 01 करोड़ रूपय छपरा के विकास में खर्च होंगे.

इस राशि मे शहर में नालों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वही स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे.सबके लिए आवास योजना के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च करेगा. वहीं सीवरेज व ड्रेनेज के लिए 7-7 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है. इसके अलावें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 3.12 करोड़ खर्च होंगे. शहर में कंक्रीट के सड़कों के निर्माण के लिए 11 करोड़ साथ ही अन्य रोड और नालों के निर्माण के लिए 6 करोड़ खर्च होंगे.

पार्क और जिम के लिए खर्च होंगे 2 करोड़ 30 लाख

नगर निगम ने इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए पार्क के लिए लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रावधान किया है. वहीं इस राशि मे से जिम का भी निर्माण कराया जायेगा. साथ ही नाईट शेल्टर निर्माण के लिए 6 करोड़, शव दाह गृह के लिए 2.02 करोड़, पब्लिक शौचालय के लिए 2.20 करोड़.

भवन निर्माण के लिए 3 करोड़

नगर निगम के लिए बिल्डिंग व बस स्टैंड में बाउंडरी घरेने जैसी योजनाओं के किए 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावें सामुदायिक भवन बनाने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की अनुमानित राशि खर्च होगी.

Chhapra:बुधवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया. उज्ज्वला योजना के तहत उन्होंने छपरा नगर निगम के वार्ड 43 में निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर वार्ड के लगभग 50 महिलाओं के बीच रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया. जिसमें प्रभावती देवी, कमाता देवी, चन्द्रावती देवी कलावती देवी सहित चार दर्जन से अधिक गृहणियों के बीच फ्री गैस कनेक्शन बांटा गया. इस मौके पर मेयर पति मिंटू सिंह भी उपस्थित रहे.

रसोई गैस कनेक्शन मिलने के बाद महिलाओं में काफी ख़ुशी जाहिर की. उनका कहना था कि अब उन्हें मिट्टी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पड़ेगा.

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत सारण में अबतक रिकॉर्ड 1.5 लाख से भी अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं. बिहार में सबसे ज्यादा कनेक्शन सारण में ही अबतक बांटे गये हैं.

Chhapra: बरसात से पहले शहर के सभी वार्डों में नालियों की पूरी साफ सफाई करवाई जाएगी. नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने इसको लेकर उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने वार्ड इंस्पेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई करवाएं. ताकि बरसात के समय शहर में विभीन्न। स्थानों पर जलजमाव न हो.

उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई सही समय पर नही होने से थोड़ी सी भी बरसात होने पर शहर में कई स्थानों पर जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है.

शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेयर ने भगवान बाजार स्टेशन रोड पर हर रोज़ सफाई का निर्देश दिया. इंस्पेक्टरों निर्देशित किया कि शहर में सभी वार्डों में साफ सफाई व कूड़ा करकट उठाव का विशेष ध्यान रखा जाय. इसमे लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

 

Chhapra: श्री राधे यंग स्टार टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पार्षद की अध्यक्ष मीना अरूण एवं छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन मैच खैरा की टीम और परसा की टीम के बीच खेला गया.

टॉस जीतकर खैरा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. परसा के टीम ने 20 ओवर मे 81 रन ही बना सकी. जबाब मे खैरा की टीम ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खैरा के इरफान को दिया गया.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बी.सिद्धार्थ, जगदीश सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, जिला पार्षद वर्षा सिंह, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, प्रो.धनंजय सिंह, अधिवक्ता विरेशवर सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.रमेश सिंह ने किया.

इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष सुमित सिंह छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवन्त सिंह, मनीष सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन सुजीत सिंह, राजा सिंह, मोनू सिंह, सुबोध सिंह, भोला सिंह, मुकुल सिंह, गुड्डा सिंह, भोलू सिंह, चन्दन सिंह ने किया.

Chhapra: लुई ब्रेल के जयंती पर गुरुवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय पहुंच कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक सराहनीय कार्य करते हुए अपनी तरफ से सभी नेत्रहीन बच्चों के बीच करीब 100 गर्म कपड़े भी वितरित किया.

सारण प्रमंडल नेत्रहीन संघ छपरा द्वारा आयोजित इस समारोह में छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर राय व अन्य अतिथि उपस्थित थे.

इस से पूर्व सभी अतिथियों ने लुई बेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान मेयर ने कहा कि नेत्रहीन हम सभी बच्चों को आगे बढ़ाने और उनके विकास में मदद करनी चाहिए.