Chhapra: विद्यालय भ्रमण के दौरान अगर किसी विद्यालय में मध्यान भोजन के संचालन को बंद पाया गया तो इसकी सारी जवाबदेही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन की होगी.

निदेशक मध्यान भोजन योजना विनोद कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में विद्यालय संचालन के दौरान मध्यान भोजन योजना बंद नहीं होगी.

जारी पत्र में निदेशक श्री सिंह ने कहा है कि जिला अंतर्गत प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से निदेशालय के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है. बुधवार एवं गुरुवार को किए जा रहे पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है.

इस क्रम में संचालित विद्यालयों में मध्यान भोजन योजना निर्धारित मेनू, निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता के अनुसार बननी चाहिए.

विद्यालय संचालन के दौरान विद्यालय में मध्यान भोजन योजना अगर बंद पाई जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन योजना की होगी.

छपरा/मशरक: गंडामन में हुए मिड डे मील हादसे की चौथी बरखी पर रविवार को मृतक 23 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रन सिंह साहू, एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया गया. बच्चों ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी. वही जिलाधिकारी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि वर्ष 2013 में मशरक के गंडामन नवसृजित विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था.