Baniyapur: बनियापुर में बस से छह साल के मासूम की कुचलकर मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी गांव की है. जहां एक तेज़ रफ़्तार बस ने छह साल के मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक डाढीबाढी गांव के ही अर्जुन राय का पुत्र धनसेठ कुमार बताया जाता है.

बच्चे को कुचलने के बाद बाद भाग रहे बस का पीछा करते हुए ग्रामीणों ने बस को बनियापुर मुख्यालय के निकट घेर लिया और बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे बस यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

घटना के दो घंटे बाद भी घटना स्थल पर बनियापुर पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित भीड़ ने बस के निकट जमे पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया. ग्रामीण घटना स्थल पर डीएम व एसपी के आने की मांग कर रहे थे.

 

Chhapra: गुरुवार को थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक अज्ञात महिला ने अपने ही 1 माह की बेटी को ट्रेन में छोड़कर चली गयी. जिसके बाद फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उस बच्ची को छपरा स्थित दत्तक गृह केंद्र में पहुंचा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी 1 माह की बच्ची को लेकर थावे-छपरा सवारी गाड़ी में सफ़र कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में बैठी सफ़र कर रही FFI कार्यकर्ता आशा कुमारी को बाथरूम जाने के बहाने अपनी बच्ची थमा दी. जिसके बाद तीन स्टेशन बीत जाने पर भी वह महिला वापस नही आई. महिला के वापस नहीं आने पर आशा ने उसकी खोज-बीन की. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.

जिसके बाद आशा ने FFI के अन्य कार्यकर्ताओं को इस बात जानकारी दी. फिर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर FFI कायकर्ताओं ने उस बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र छपरा की समन्वयक श्वेता कुमारी को सौंप दिया.