शहर में धूम धाम से मना श्री श्याम उत्सव
2018-12-23
Chhapra: रविवार को शहर में धूम धाम से श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मारवाड़ी समाज और युवा मंच के तत्वाधान में शहर के चांद कोठिया विवाह भवन में श्री श्याम वार्षिक महोत्सव पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर लोगों ने भजन कीर्तन भी किया. जिसमें बाहर सेआये भजन गायकों ने अपने भजनों से लोगों को भाव विभोर कर दिया. भजन गायकी में मंयक अग्रवाल, पंजाब के अबोहर, जयपुर के अभिषेक के साथ कटिहार के अभिषेक दाधीच ने अपने भजनों से समां बांध दिया.साथ ही साथ इस मौके पर भव्य दरबार का भी आयोजन हुआ. इसके अलावें सवामणी व छप्पन भोग लगाकर उत्सव मनाया गया.