मांझी से कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सत्येन्द्र यादव ने दर्ज की बड़ी जीत
Manjhi: विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. सारण के मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार सत्येन्द्र यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है. सत्येन्द्र यादव को मांझी में 58 हज़ार 863 वोट मिले हैं. मांझी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राणा प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे. राणा प्रताप को लगभग 33709 वोट मिले. वहीं मांझी से NDA उम्मीदवार माधवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. माधवी सिंह को 28855 वोट मिले हैं.
मांझी से लोजपा उम्मीदवार सौरभ पांडेय छठे स्थान पर रहे, उन्हें 3580 मत प्राप्त हुआ है. वहीं मांझी से रालोसपा के ओम प्रकाश कुशवाहा को 10 हज़ार से अधिक वोट मिले, ओम प्रकाश कुशवाहा चौथे स्थान पर रहे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह को 7 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं. विजय प्रताप मांझी में पांचवे स्थान पर रहे.