Chhapra: नींबू के बाद अब टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. टमाटर के भाव एक ही महीने में 60 फीसदी तक बढ़ गए हैं. एक महीना पहले 20 रुपए प्रति किलो टमाटर मिलता था, लेकिन अब 80 से 100 रुपए प्रति किलो में मिल रहा है. सूरत शहर में कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के गांवों से टमाटर सूरत आता है. बेमौसम बारिश, खराब मौसम के कारण टमाटर का उत्पादन कम हुआ है. इस वजह से टमाटर की आवक घटने से कीमतें बढ़ गई हैं.

छपरा के व्यापारियों का कहना है कि बाहर से टमाटर कम आ रहा है. जिसके वजह से दाम बढ़ गया है. लोगों कि थाली से टमाटर तो गायब हो ही रहा है साथ ही बाज़ार में भी बहुत कम जगह बिकता हुआ देखा जा रहा है. बेमौसम बारिश और खराब मानसून के कारण टमाटर की कम पैदावार हुई है. इस कारण टमाटर की आवक घट गई है.

Bihar: अगर आप प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है. कम कीमत पर प्याज के लिए बस आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इसके एवज में आपको मात्र 35 रुपये किलो के दर से प्याज मिलेगा. हालांकि इसका लाभ लेने के पटना पहुंचना होगा. प्याज़ की बिक्री को लेकर बिस्कोमान में नीचे काउंटर बनाया गया है. जहाँ से इसकी खरीददारी की जा सकती है.

प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दीजिए. बिस्कोमान पटना में 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है. हालांकि इसको लेकर शर्त रखी गयी है. जिसके अनुसार खरीददारों को 2 किलो से ज्यादा प्याज नहीं मिल सकेगा. साथ ही साथ खरीददार को अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा.

कालाबाजारी पर अंकुश कसने के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यह पहल की है.

बिस्कोमान द्वारा इसके पूर्व छठ में कम कीमत पर कश्मीर का सेब और आंध्रप्रदेश का नारियल पटना वासियों को मुहैया करा कर वाहवाही लूटी गई थी. अब प्याज के बढ़े कीमतों के बीच 35 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराने की पहल का स्वागत हो रहा है.

  • दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे
  • वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद अब एलपीजी भी महंगी हो गई है. जानकारी के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन है.

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था. जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है.

वहीं, दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 हो गया है. बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपये, मुंबई में 488.94 रुपये और चेन्नई में 479.42 रुपये के रेट से एलपीजी मिल रही थी.