Chhapra: तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भिखारी गाँव सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चाँदमारी रोड विकास नगर छपरा में 21 एवं 22 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा हैं.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के अध्यक्ष डाॅक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया इस दो दिवसीय महोत्सव में राम सेवक सिंह मंत्री बिहार सरकार, जनार्दन सिंह ‘सीग्रीवाल’ अरुणेश निरन, डाॅक्टर वीरेन्द्र नारायण यादव विधान पार्षद, प्रोफेसर नीरज कुमार, प्रोफेसर गुरूचरण सिंह, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अजित सिंह, प्रभंजन भारद्वाज, गोलु राजा, मीरा मिश्रा, रमेश सजल, लक्ष्मी साज, आदि महानुभावों का आगमन होंने जा रहा हैं.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम में परिचर्चा, विकास गोष्ठी, बतकही, नाटक, लोकगीत,लोक नृत्य, पारंपरिक गीत तथा कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा. सभी कार्यक्रम भोजपुरी में होंगे.

कार्यक्रम का संयोजक उमा शंकर साहू, स्वागताध्यक्ष प्रोफेसर के के द्विवेदी,उपाध्यक्ष सभापति बैठा, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह, महासचिव अजित सिंह, संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह, सचिव दिनेश पर्वत, राजन गुप्ता, चंदन कुमार, नितांत राठौर, राज शेखर सिंह, सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह को बनाया गया हैं.

 

Chhapra: दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव को लेकर बैठक हुई. स्थानीय सेंट्रल स्कूल चांदमारी रोड विकास नगर छपरा के सभागार में डॉक्टर हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव 2018 का आयोजन दिनांक 6 और 7 अक्टूबर को स्थानीय एकता भवन में आयोजित होगा.

डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव जो लोक गायिका तीस्ता के नाम से समर्पित होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सुप्रसिद्ध शारदा सिन्हा सहित प्रतिष्ठित भोजपुरी के सभी गायकों को कलाकारों को एवं साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाए.

कार्यक्रम के संयोजक उमाशंकर साहू ने यह जानकारी दी इस बार के महोत्सव में मॉरीशस के प्रतिनिधि नेपाल के प्रतिनिधि सहित देश के विभिन्न हिस्सों से भोजपुरी आंदोलन को चलाने वाले प्रतिनिधि साहित्कार गीतकार नाटककार सम्मिलित होंगे. यह आयोजन 2 दिन का होगा. बैठक में कार्य समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अजीत सिंह को महासचिव, विभूति कुमार शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार सिंह वीर और अजय सिंह को उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के रूप में श्रीकृष्ण मोहन सिंह, सचिव के रूप में नितांत राठौड़ राजेश्वर सिंह, राजशेखर सिंह, अभिषेक अरुण, कोषाध्यक्ष के रुप में रंजन कुमार श्रीवास्तव जबकि संयोजक उमाशंकर साहू बनाया गया.

बैठक मे इस बात पर सहमती बनी कि भोजपुरी को संविधान की ८वीं अनुसुची में शामिल कराने के लिए इसके लड़ाई को धारदार किया जायेगा. बैठक में मुख्य रुप से सीपीएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार, डॉ महेंद्र सिंह, नितांत राठौर सहित दर्जनों भोजपुरी प्रेमी उपस्थित थे.

नई दिल्‍ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के जल्‍द बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है. सपना जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना-2’ में नजर आएंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना ने हाल ही में रवि किशन की फिल्‍म ‘बैरी कंगना-2’ का एक गाना शूट किया है. दिल्ली के महिपालपुर में जन्‍मीं सपना 2008 में पिता के निधन के बाद से ही अपने परिवार की जिम्‍मेदारी संभाल रही हैं. गूगल के ईयर इन सर्च 2017 लिस्ट में सपना तीसरे स्थान पर रही.

Chhapra: भोजपुरी काव्य गोष्ठी का रविवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजन हुआ. भोजपुरी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था पंचमेल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी की विलुप्त होती सभी सांस्कृतिक परंपरा को एक बार फिर से जीवंत करना था. अपनी सांस्कृतिक विरासत भोजपुरी को बचाने हेतु भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने पर भी चर्चा की गयी. जिसमें बिहार भर से आय बुद्धिजीवियों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. 

गोष्ठी में बिहार विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभागाध्यक्ष जयकांत सिंह जय ने कहा कि भोजपुरी ही हमारी मिट्टी की पहचान है तथा इससे जुड़ी सभी परंपराओं को हमें संजोना होगा.

इस अवसर पर पटना से अवकाश प्राप्त पुलिस सेवा अधिकारी ध्रुव गुप्ता, छपरा से उदय नारायण सिंह, रिपुंजय निशांत, अमरिंदर सिंह बुलेट, शम्भू कमलाकर, कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष नीरज सिंह, बेतिया से गोरख प्रसाद मस्ताना, मुजफ्फरपुर से ब्रजभूषण चौबे, सिवान से संजय सिंह के साथ अन्य उपस्थित थे.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के छपरा में आगामी 10-11 जुलाई के आयोजन होखे जा रहल बा. आयोजन समिति तैयारी में जुटल बा. राउर छपरा टुडे डॉट कॉम एह आयोजन के मीडिया पार्टनर बा. 

देखि वीडियो