नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गिरफ्तार भूषण यादव का भारत सरकार से किसी तरह का कोई संबंध होने से इंकार किया है. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से इस बाबत जारी बयान में सरकार ने यह माना है कि वह भारतीय नौसेना का अधिकारी है लेकिन वह समय से पहले ही सेवानिवृत्त हो चुका था. भारत ने गिरफ्तार व्यक्ति के लिए कांसुलर एक्सिस की मांग भी पाकिस्तान से की है.

एक दिन पहले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कथित अधिकारी को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पाकिस्तान ने रॉ के एक कथित अधिकारी की गतिविधियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘विदेश सचिव ने आज भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने तथा बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में डिमार्श के माध्यम से अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की.’

नागपुर: टी-20 विश्व कप के पहले सुपर 10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 126 रन बनाये. भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गयी.  

भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज 3 ओवर के अंदर 3 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए. रोहित शर्मा 5 रन, शिखर धवन और सुरेश रैना ने 1-1 रन बना पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज़ पर आये युवराज ने भी कुछ खास नही कर पाए और महज 4 रन पर आउट हो गये. 5 ओवर के समाप्ति पर भारत का स्कोर महज 26 के निजी स्कोर पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को सँभालने की कोशिश की सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया.

 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नही रही मैच के पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले मार्टिन गप्टिल अगले ही गेंद पर आश्विन के शिकार बने और 6 रन बनाकर आउट हो गये. केन ने 8, मुरोन ने 7, एंडरसन ने टिक कर खेला और 42 गेंद में 34 रन की पारी खेली. टेलर 10, ग्रांट 9 रन बनाये. रोंची 19 रन और नाथन शून्य पर नाबाद लौटे.

भारत की और से शानदार फ़ील्डिंग की बदौलत 2 रन आउट किये. आश्विन, नेहरा, बुम्रह, रैना और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. पंड्या को कोई भी विकेट नही मिला.

ढाका: एशिया कप टी-20 में भारत के मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में सोमवार को खिंचाव आ गया. जिसके बाद पार्थिव पटेल को एकदिवसीय टीम के कप्तान के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है. धोनी अभ्‍यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे.

पार्थिव पटेल ने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

नयी दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री भारत की छह दिवसीय यात्रा पर है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के. पी. शर्मा ओली ने मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का नेतृत्व किया. दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया. इस मुलाकात में भारत और नेपाल के बीच 9 महत्वपूर्ण समझौते हुए.

समझौते के तहत अगले 2 साल में भारत नेपाल को 80 मेगावाट बिजली देगा. प्रधानमंत्री मोदी और ओली ने मुज्जफरपुर-ढालकेबार पावर ट्रांसमिशन लाइन की भी बटन दबाकर शुरुआत की. दोनों देशों के बीच के ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कई हाईवे बनाए जाएंगे. नेपाल ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देगा. आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में भी करार हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं नेपाल के लोगों की आशाओं का, जागरुकता का और उनके विवेक का सम्मान करता हूं. एक धनी संस्कृति और परंपरा के हम साझे उत्तराधिकारी हैं’.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

नयी दिल्ली: सियाचिन में बर्फीले तूफ़ान के चपेट में आकर 35 फुट बर्फ के नीचे फंसे रहने का बाद बचाव दल द्वारा जिन्दा निकाले गए लांसनायक हनुमनथप्पा नहीं रहे. गुरुवार सुबह 11:45 बजे उन्होंने दिल्ली के सेना के आरआर अस्पताल में आखिरी सांस ली. 

लांस नायक #Hanamanthappa नहीं रहे….सेना के अस्पताल में भर्ती थे. सियाचिन हादसे में 6 दिनों तक दबे रहने के बाद उन्हें जिन्दा बाहर निकाला गया था. भारत माँ के इस वीर सपूत को हमारी श्रद्धांजलि….

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

इससे पहले खबर मिली थी कि उनकी हालत और बिगड़ गई है और वह गहरे कोमा में चले गए हैं. हनुमंतप्पा के शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे, तथा उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा थी. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई थी.

हनुमंतथप्पा का सफ़र
33 साल के हनुमंतप्पा अक्टूबर 2002 में सेना से जुड़े. वे मद्रास रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में रहे. अब तक की 13 साल की नौकरी में उन्होंने 10 साल बेहद चुनौती भरे इलाक़ों में गुजारी. 2003 से 2006 तक जम्मू-कश्मीर के माहोर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे. 2008 से 2010 के बीच फिर जम्मू-कश्मीर में 54, राष्ट्रीय राइफ़ल्स, मद्रास के साथ 2010 से 2012 के बीच पूर्वोत्तर में एनडीएफ़बी और उल्फ़ा से लड़े. अगस्त 2015 से सियाचिन में दिसंबर 2015 में 19,600 फुट ऊंची चौकी पर तैनाती हुई थी.

विशाखापत्तनम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू का शनिवार को भव्य आगाज हुआ. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ifr 2

सशस्त्रबलों के प्रमुख के तौर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नौसेना के युद्ध पोतों का निरीक्षण किया. इस क्रम में वह आईएनएस सुमित्रा पर सवार हुए और भारतीय नौसेना के 71 जहाजों वाले बेड़े का निरीक्षण किया. राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीन अन्य सेवा प्रमुख भी आईएनएस सुमित्रा पर मौजूद थे.

फ्लीट रिव्यू में भारतीय नौसेना के 71 जहाज हैं, जिसमें दोनों विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विराट भी शामिल हैं. आईएनएस विराट हालांकि जल्द ही भारतीय नौसेना बेड़े को अलविदा कह देगा.

इस अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में लगभग 50 देशों की नौसेनाएं और 24 विदेशी जहाज हिस्सा ले रहे हैं. भारत दूसरी बार इसकी मेजबानी कर रहा है जो अब तक देश की मेजबानी में पहला सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है. इससे पहले 2001 में दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में मुंबई में फ्लीट रिव्यू का आयोजन किया गया था, जिसमें 29 देशों ने हिस्सा लिया था.