नई दिल्ली: देश के 75 व्यस्त रेलवे स्टेशनों में विशाखापत्तनम सबसे साफ-सुथरा स्टेशन है. दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद और तीसरे स्थान पर जम्मू रेलवे स्टेशन है. वहीं, दरभंगा स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में सबसे गंदा है.

नई दिल्ली को 39वां स्थान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्टेशन 14वें नंबर पर रहा. वहीं ‘ए’ श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन जोगबानी रहा. ब्यास सबसे स्वच्छ खम्माम दूसरे नंबर पर और अहमदनगर  स्टेशन तीसरे पायदान पर रहा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद ने कराया है.

छपरा: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित 30वें प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छपरा के बच्चों ने अपनी श्रेष्ठा सिद्ध की. इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बिहार से लगभग 1000 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया.

ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए कुल 8 प्रतिस्पर्धा में से 4 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. किशोर वर्ग की बच्चियों की खो-खो टीम ने पूर्णिया और महाराजगंज को 4-17 से भारी अंतर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग मैं खो-खो में खगड़िया, पूर्णिया, बिहारगंज को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 किशोर वर्ग कबड्डी में बेतिया, सिवान, किशनगंज और योगापट्टी को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग बच्चियों की कबड्डी टीम ने रसड़ा, सिवान, और महाराजगंज को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया.

इस भारी सफलता से गदगद खेल प्रशिक्षक विजय रंजन, कुंदन एवं निकी ने बच्चों के कठिन मेहनत व लगन को इस जीत का श्रेय दिया. विद्यालय समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय छपरा का नाम रोशन कर हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने इस जीत का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को दिया. विद्यालय परिवार की ओर से प्रशिक्षक आचार्य को स्वर्णिम उपलब्धि हेतु स्वहृदय से धन्यवाद दिया.

 मशरक: थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुई ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गयी वही तीन अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.उधर घटना से उग्र लोगों ने मुख्य पथ को घंटो जाम करते हुए आगजनी की. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव निवासी राधामोहन राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश राम बताया जाता है.वही घायलों में मठिया गांव के शम्भू पाण्डेय तथा उनका पुत्र अजय पांडेय और विजय पाण्डेय शामिल हैं.

स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया है लेकिन मौका पाकर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण यह घटना घटी है.घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है और एसएच 73 पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना का कारण लोग पुलिस को ठहरा रहे हैं. आक्रोशित घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग कर रहे थे.

छपरा: रेत पर अपनी कलाकृति से सुर्खिया बटोर चुके कलाकार अशोक कुमार ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की कलाकृति को बनाया. उनके द्वारा बनाई गयी इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी के किनारे पहुंचे.

अशोक कुमार लगातार रेत पर कलाकृति बनाते है. इससे पहले चैती छठ पूजा में भी उन्होंने कलाकृति बनायीं थी.

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा निकाले गए इस शोभा यात्रा में श्रीराम की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को देखकर शहरवासी भाव विभोर दिखे. 

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें…

शोभा यात्रा की शुरुआत दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर से हुई. शोभा यात्रा में श्रीराम के जीवन से लेकर बनवास और लंका विजय सभी को 14 झांकियों में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था. शोभा यात्रा में श्रीराम की प्रतिमा के साथ साथ भक्त हनुमान की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी. 

हुई पुष्प वर्षा

रामजन्मोत्सव शोभायात्रा शहर के जिस भी गली से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

 

पानी और शर्बत के लिए लगे स्टॉल

गर्मी के मौसम में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों रोटरी सारण, लियो क्लब, रॉयल एवोलूसन युथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी और शर्बत के स्टॉल लगाये गए थे. इन स्टालों पर पानी शर्बत के साथ साथ बिस्कुट आदि के प्रबंध भी किये गए थे. 

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के दशवें संस्करण का रंगारंग शुभारम्भ  बुधवार को हैदराबाद में होगा. टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमें एक दुसरे का सामना करेंगी.टूर्नामेंट में कूल मिलकर 60 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जायेगा.

इसी साल फ़रवरी माह में हुई खिलाडियों की नीलामी ने इस टूर्नामेंट और भी दिलचस्प बना दिया है.इस बार बेन स्टोक्स, व मिल्स जैसे बेहतरीन खिलाडियों की महेंगी बोली लगा कर ख़रीदा गया है. ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे. भारत सहित दुनिया भर के 9 देशों के अलग-अलग खिलाड़ी इस संसकरण के हिस्सा ले रहे हैं.

छपरा: शहर में रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पंकज सिनेमा स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान हर कोई भगवान श्री राम की विशालकाय प्रतिमा के संग सेल्फी लेने को बेताब दिखा. डिजिटल के इस युग में सभी के हाथो में स्मार्टफ़ोन व्हाट्सअप्प की प्रोफाइल और स्टेटस दोनों को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रतिमा के सामने जाकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: भक्तों के कैमरें में कैद हुए श्री राम

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

कई ने तो अपने इष्ट मित्र संग ही सेल्फी को लेकर श्री राम जन्मोत्सव को यादगार बनाने का काम कर रहे थे.

 

छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

 छपरा: राम नवमी के अवसर पर मंगलवार को श्रधालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन करने पहुंची. रामनवमी के साथ साथ श्रद्धालु चैत नवरात्र की नवमी में माँ दुर्गा की भी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे थे. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी.  

शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, मारूति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए जुटें. वही दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक साल निकलने वाला श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकलेगी.