पटना: बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 68.89 फीसद परीक्षार्थी पास हुए है. जो पिछली बार की तुलना में 18.77 फीसदी अधिक है.

इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. इसी का फायदा इस बार विद्यार्थियों को मिला है.

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.

पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र अब परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजों को 30 मई से पहले या 7 जून तक प्रकाशित कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा. बताते चलें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ही समाप्त हो गई थी. लेकिन अभी तक इसके परिणाम बोर्ड द्वारा जारी नहीं किये गये हैं.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटर का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में भी जारी हो सकता है. हालाँकि अभी कोई तिथि निर्धारित नही की गयी है. इसको लेकर एक-दो दिनों में फैसला हो जायेगा. जिसके बाद जून के पहले हफ्ते में परीक्षा परिणामों की घोषणा की जा सकती है.

 

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजे कब आएंगे इसको लेकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) इंटर के नतीजे 20 मई से 25 मई के बीच जारी किए जाएंगे. बीएसईबी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) राजीव दुबे ने इस बात की पुष्टि की है. इसलिए स्टूडेंट्स कंफ्यूज न हों रिजल्ट घोषित होने में समय लगेगा.

बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा उसके बाद मैट्रिक के नतीजे जारी किए जाएंगे. दरअसल ओएमआर शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके अलावा टॉपर का नाम फाइनल होने पर उसकी कॉपियों की जांच और साक्षात्कार भी कराया जाएगा. बता दें कि इस बार टॉपरों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और उनसे भी बातचीत की जाएगी. इसलिए कहा जा रहा है कि रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने रिजल्ट को जारी किया. मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. परीक्षा में आरा की बबिता और दुल्हिन बाजार की तृषा तन्वी संयुक्त रुप से टॉपर हुई हैं. दोनों को 483 नंबर मिले है. दोनों छात्राएं सिमुलता आवासीय विद्यालय की छात्रा है.

माध्यमिक परीक्षा में इस बार 46.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में इस बार पिछली बार की तुलना में 28 फीसदी कम छात्र पास हुए है. परीक्षा में इस बार पिछली बार से कम परीक्षार्थियों का पास करना बोर्ड द्वारा परीक्षा में कदाचार को रोकने का असर बताया जा रहा है.

परीक्षार्थी इस लिंक http://www.biharboard.ac.in/ पर क्लिक कर परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है. 

सफल छात्रों को छपरा टुडे की ओर से शुभकामनायें! 

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर परिक्षार्थियों में बेचैनी बढ़ गई है.रिजल्ट दोपहर 3 बजे प्रकाशित किया जाना है पर शहर के विभिन्न साइबर कैफे में रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी अभी से ही आने लगे हैं.

प्रकाशित परिणाम को दिखाने के लिए विभिन्न साइबर कैफे के संचालकों ने भी खास तैयारी कर रखी है.नियत समय पर इंटरनेट सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये इसके लिए हाई स्पीड इण्टरनेट एवं अतिरिक्त सिस्टम भी लगाए गए हैं.

विदित हो कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम को रविवार दोपहर 3 बजे सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा.परिणाम आप biharboardac.in पर देख सकते हैं.