Chhapra: सारण पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित किया गया.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एकता भवन में आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई.

इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों समेत करीब 300 लोगों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्वागत संबोधन में पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को “संवेदी पुलिस-सशक्त समाज” की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. साथ हीं बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पुलिसिंग की आवश्यकता बताई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज ने सारण की धरती को नमन करते हुए हर पुलिस कर्मी, पदाधिकारी को लोगों की सेवा करने, फ़ोन रिसिव करने और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने तथा अपने-आप को देश सेवा में खपा देने को प्रेरित किया, साथ हीं आम लोगों से भी पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि आप एक कदम चलें, पुलिस दस कदम चलेगी. पुलिस उपमहानिरीक्षक का उद्बोधन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आम लोगों में प्रेरणा एवं उर्जा भरने वाला रहा.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अवसर पर सारण जिलांतर्गत विगत एक सप्ताह में थाना से जिलास्तर तक पेंटिंग, खेलो बिहार पुलिस के साथ, पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी, जनसंवाद, वाद-विवाद, ट्रैफिक जागरूकता, रोड सेफ्टी एवं वृक्षारोपण आदि लगभग 250 कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों, नागरिकों को थाना व अनुमंडल स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान रेडियो मयूर की टीम तथा चयनित पुलिस के आंतरिक कलाकारो द्वारा भी सांस्कृतिक, संगीत, गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मंच सञ्चालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित किया गया.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एकता भवन में आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई.

इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों समेत करीब 300 लोगों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्वागत संबोधन में पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को “संवेदी पुलिस-सशक्त समाज” की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. साथ हीं बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पुलिसिंग की आवश्यकता बताई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज ने सारण की धरती को नमन करते हुए हर पुलिस कर्मी, पदाधिकारी को लोगों की सेवा करने, फ़ोन रिसिव करने और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने तथा अपने-आप को देश सेवा में खपा देने को प्रेरित किया, साथ हीं आम लोगों से भी पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि आप एक कदम चलें, पुलिस दस कदम चलेगी. पुलिस उपमहानिरीक्षक का उद्बोधन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आम लोगों में प्रेरणा एवं उर्जा भरने वाला रहा.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अवसर पर सारण जिलांतर्गत विगत एक सप्ताह में थाना से जिलास्तर तक पेंटिंग, खेलो बिहार पुलिस के साथ, पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी, जनसंवाद, वाद-विवाद, ट्रैफिक जागरूकता, रोड सेफ्टी एवं वृक्षारोपण आदि लगभग 250 कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों, नागरिकों को थाना व अनुमंडल स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान रेडियो मयूर की टीम तथा चयनित पुलिस के आंतरिक कलाकारो द्वारा भी सांस्कृतिक, संगीत, गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मंच सञ्चालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया.

Chhapra: दरोगा बहाली को लेकर रविवार को शहर के 28 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग विभिन्न पदों की 2446 रिक्तियों को ले 15 हजार 328 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

पुलिस अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी.

दारोगा भर्ती परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को केंद्र पर 20 मिनट पहले पहुंचाना होगा. परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दिया जाएगा. शहर के 28 केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा. वे परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी. केन्द्र के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. ताकि केंद्र के बाहर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रोक रहेंगी. वीक्षक को भी मोबाइल ले जाने पर रोक रहेंगी. परीक्षार्थी को कोई लिखा कागज, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को परीक्षा कक्ष में ले जाने पर पूर्णत: रोक है. केंद्र पर जैमर भी लगेगा.

Patna: युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार चालक सिपाही के सात सौ पदों पर बहाली करने जा रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को चालक सिपाही के पद पर बहाली की जिम्मेदारी दी गई . जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा.

चालक सिपाही की बहाली के लिए सरकार के नियमों में बदलाव किया है. नये नियम के तहत पहले लिखित परीक्षा होगी. हालांकि इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार नहीं होगा.

अभ्यर्थियों को सिर्फ यह परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद ही अभ्यर्थी शारीरिक और फिर वाहन चलाने की परीक्षा में शामिल होंगे.

छपरा: पुलिस सप्ताह का स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सोमवार को शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद समेत जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. 

SONY DSC

इस अवसर पर DM, SP ने छपरा पुलिस केंद्र में पौधारोपण किया.  

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा.

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

इस दौरान दौरान प्रतिदिन पुलिस केंद्र में बिहार पुलिस का झंडा फहराया जाएगा. थानों में पौधरोपण किया जाएगा.SONY DSC

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

पुलिस सप्ताह के मौके पर शांति दौर, फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, शराब बंदी विषय पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.