Mashrakh: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरख थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव के समीप तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने साईकल को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया.

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया जहां साईकल सवार की गंभीर स्थिति को देख उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घायल साईकल सवार गोपालबारी गांव निवासी झूलन राय बताए जाते है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख की तरफ से तेज रफ्तार में स्कार्पियो जा रही थी. जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे साईकल सवार को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमे साईकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही स्कार्पियो पर सवार दो लोग भी घायल हो गए.

सभी को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झूलन राय को छपरा रेफर कर दिया गया.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में मकान निर्माण में लगे मजदूर की छत के छज्जा से गिरकर मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी रुदल मांझी के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मांझी बताया गया.

बुधवार को घटी इस घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक निर्माणाधीन घर की छत के छज्जा पर कार्य कर रहा था इसी दौरान वह गिर गया. गिरने के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

Bhojpur: जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत हातिमगंज गांव के समीप गुरुवार की देर रात चाकू गोदकर युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया गया.बरामद शव की पहचान सहार के बड़की खड़ाव गांव निवासी उधो मौआर के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप मे हुई है. मृतक भोजपुर में बालू का व्‍यवसायी था. उसके शरीर पर चाकू व लोहे के रॉड के निशान पाए गए है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि छोटू रात को गाड़ी पर बालू लोड कराने की बात कहकर घर से निकला था पर देर रात घर वापस नहीं लौटा. सुबह उसके शव मिलने की जानकारी जैसे ही स्वजनों को मिली वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उसके शरीर पर चाकूओं के निशान पाए गए. हत्‍या के दौरान उसे लोहे की रॉड से पीटे जाने के भी निशान मिल है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने समझा बुझाकर यातायात को किया सुचारू

हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नासरीगंज-सकड्डी हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर उतरे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतरे लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
घटना से गांव में मातम का माहौल है. स्‍वजनों की करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. पोस्‍टमॉर्टम के बाद देर शाम तक शव का अंतिम संस्‍कार कर दिए जाने की संभावना है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, पुलिस पुरानी रंजिश सहित अन्‍य सभी संभावित बिंदुओं को ध्‍यान में रखकर अपनी जांच शुरू कर चुकी है.