Chhapra: देश भर में आज भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. बहनें अपने भइओ की सलामती के लिए राखी बांध रही. वहीं कुछ  बहनों ने दूर से ही भाइयों को राखी भेजी है.वहीं दूसरी तरफ सात समुंदर पार रहने वाली प्रियंका सिंह अपने भाई को राखी बांधने अमेरिका से छपरा पहुंच गयी.

प्रियंका सिंह अपने भाई किशन सिंह और विवेक सिंह को राखी बांधने के लिए अमेरिका से छपरा तक पहुंच गयी. वो दिघवारा प्रखण्ड के अवतारनगर स्थित अपने भाई के यहां पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था.

गौरतलब है कि प्रियंका अपने पति पंकज सिंह के साथ अमेरिका में रहती हैं. उन्हें अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है.

रक्षाबन्धन पर भाइयों के राखी बांधने के लिए उन्होंने अमरीका से छपरा तक का सफर तय किया.

 

छपरा(कबीर): देश डिजिटल क्रांति की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. इसका असर अब पर्व व त्योहारों पर देखने को मिला रहा है. अपनी पुराणी परम्पराओं से दूर जाती युवा पीढ़ियों को कही न कहीं सोशल मीडिया और शोपिंग वेबसाइट एक दूसरे के प्यार को और करीब ला रहा है.

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर जो भाई बहन तक नही पहुँच सके या बहन भाई तक नही पहुँच पाई तो उन्होंने सोशल मीडिया और कुरियर का सहारा लिया. बहनों ने भाइयों को राखी कुरियर की तो वहीँ भाइयों ने भी राखी बंधते समय विडियो कॉल के माध्यम से बहन से जुड़े रहे और फिर जब गिफ्ट की बारी आई तो भला भाई बहन को नाखुश कैसे देख सकते थे. फटाफट भईयों ने भी Paytm से गिफ्ट कर दिया.