छपरा में बड़ा हादसा टला, नेवाजी टोला के समीप यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी

Chhapra: शहर से सटे नेवाजी टोला चौक के समीप उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पटना से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी. आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बस से यात्रियों को निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस बस में सवार कुछेक यात्रियों को ही आंशिक चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें…

https://chhapratoday.com/chhapra/grand-shiv-procession-procession-will-be-organized-by-ram-janaki-mandir-committee-know-the-route/

घटना को लेकर बताया जाता है कि बस पटना से करीब 50 से अधिक यात्रियों को लेकर छपरा पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच नेवाजी टोला चौक के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और बगल के गड्ढे में चली गयी.

बस को गड्ढे में जाता देख आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई. बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच सहायता में जुट गई.

इसे भी पढें.

शहर के 12 केंद्रों पर होगी LDC की परीक्षा, 3987 परीक्षार्थी होंगे शामिल

https://chhapratoday.com/education/ldc-exam-will-be-held-at-12-centers-of-the-city-3987-candidates-will-be-included/

इस घटना में घायल लोगों को इलाज के बाद बाकी यात्रियों की तरह गंतव्य की ओर भेज दिया गया.

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.